scriptऑपरेशन सिंदूर! दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्काउट्स एवं गाइड्स ने निकाली तिरंगा रैली… | Operation Sindoor! Scouts of South East Central Railway | Patrika News
बिलासपुर

ऑपरेशन सिंदूर! दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्काउट्स एवं गाइड्स ने निकाली तिरंगा रैली…

Operation Sindoor: बिलासपुर जिले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली।

बिलासपुरMay 27, 2025 / 01:47 pm

Shradha Jaiswal

ऑपरेशन सिंदूर! दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्काउट्स एवं गाइड्स ने निकाली तिरंगा रैली(photo-patrika)

ऑपरेशन सिंदूर! दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्काउट्स एवं गाइड्स ने निकाली तिरंगा रैली(photo-patrika)

Operation Sindoor: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली। वीर आज़ाद ग्रुप एवं एमएलबी ओपन ग्रुप के सदस्यों द्वारा आयोजित इस रैली में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स एवं समर्पित प्रशिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में मार्च करते हुए प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराया और वंदे मातरम् व भारत माता की जय जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर

आयोजन का संचालन अनुराग कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जिला आयुक्त (स्काउट्स), तथा नेहा सिंह, जिला आयुक्त (गाइड्स) के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में दिलीप कुमार स्वैन, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट्स), और जी. ज्योति देव, जिला संगठन आयुक्त (गाइड्स) का विशेष सहयोग रहा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यह तिरंगा रैली न केवल स्काउट और गाइड के मूल्यों को जीवंत करती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि सेवा, एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना आज की युवा पीढ़ी में सशक्त रूप से विद्यमान है।

#OperationSindoor में अब तक

Hindi News / Bilaspur / ऑपरेशन सिंदूर! दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्काउट्स एवं गाइड्स ने निकाली तिरंगा रैली…

ट्रेंडिंग वीडियो