scriptIND vs ENG: रोहित शर्मा ने ऐसे ही नहीं जड़ा तूफानी शतक, सीरीज जीतने के बाद बोले- तैयार किया था खास प्लान | IND vs ENG 2nd ODI Highlights team india captain rohit sharma on his century | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने ऐसे ही नहीं जड़ा तूफानी शतक, सीरीज जीतने के बाद बोले- तैयार किया था खास प्लान

IND vs ENG 2nd ODI: इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर और लंबे समय बाद शतक लगाकर भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। उन्‍होंने बताया कि बड़ी पारी खेलने के लिए उन्‍होंने खास प्‍लान बनाया था।

भारतFeb 10, 2025 / 08:04 am

lokesh verma

Rohit sharma

Rohit Sharma

IND vs ENG 2nd ODI Highlights: इंग्‍लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम ने रविवार को कटक वनडे भी चार विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्‍जा जमा लिया है। इससे भी अच्‍छी बात ये है कि ये रोहित शर्मा के शानदार शतक के चलते मिली है, जो लंबे समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे थे। चैंपियंस टॉफी से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी भारतीय टीम के लिए अच्‍छे संकेत हैं। कटक में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 304 रन का विशाल स्‍कोर किया। इसके जवाब में भारत ने 44.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाते हुए चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। कप्‍तान रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्‍कों की मदद से 119 रन बनाए।

टीम के लिए कुछ रन बनाकर मजा आया- रोहित शर्मा

प्लेयर ऑफ द मैच बने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि ये अच्छा था, वास्तव में टीम के लिए कुछ रन बनाकर मजा आया। यह एक ऐसा प्रारूप है जो टी20 क्रिकेट से लंबा और टेस्ट से बहुत छोटा है। फिर भी, आपको स्थिति के अनुसार आकलन और बल्लेबाजी करने की आवश्यकता है। मैं ध्यान केंद्रित रखना चाहता था और जितना संभव हो सके उतना गहराई से बल्लेबाजी करना चाहता था। जब आप काली मिट्टी पर खेलते हैं तो पिच को देखते हुए, आप बल्ले का पूरा चेहरा दिखाएं। 

‘मैंने अपनी योजना के तहत बल्‍लेबाजी की’

उन्‍होंने कहा कि इंग्‍लैंड के गेंदबाज शरीर पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे और जगह नहीं दे रहे थे। इसलिए मैंने अपनी योजना भी तैयार की। मैंने टिककर बल्‍लेबाजी की और मुझे गिल और फिर श्रेयस से अच्छा सपोर्ट मिला। हम एक-दूसरे के साथ बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं। गिल बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैंने उन्हें करीब से देखा है और वे स्थिति से अभिभूत नहीं होते हैं। अगर मैं गलत नहीं हूं तो आंकड़े भी यही कहते हैं।
यह भी पढ़ें

शतक ठोक रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, ऐसे करने वाले बने तीसरे भारतीय खिलाड़ी

‘कप्तान और कोच की बात मानों ज्‍यादा सोचने की जरुरत नहीं’

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि यदि आप बीच के ओवरों में प्रबंधन करते हैं और दबाव बनाते हैं तो यह आपको अंतिम क्षणों में मदद करता है। दोनों मैचों में, नागपुर में भी हमने बीच के ओवरों में दबाव बनाया और यहां भी हमने बीच के ओवरों में दबाव बनाया। जब आप बीच के ओवरों में विकेट लेते हैं तो आप विपक्ष को रोक सकते हैं।
हम एक टीम के रूप में बेहतर होते रहना चाहते हैं। मैंने पिछले मैच के बाद भी कहा था कि हम एक टीम और खिलाड़ी के रूप में बेहतर होते रहना चाहते हैं। जब तक खिलाड़ियों को यह स्पष्ट हो कि उन्हें क्या करना है और कप्तान और कोच जो भी कह रहे हैं, अगर वे उस पर अमल करते हैं, तो उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: रोहित शर्मा ने ऐसे ही नहीं जड़ा तूफानी शतक, सीरीज जीतने के बाद बोले- तैयार किया था खास प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो