scriptIND vs ENG: रोहित शर्मा ने हासिल की एक और उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने भारत के 8वें कप्तान | IND vs ENG 2nd odi Rohit Sharma completes 50 odi matches as in indian captain | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने हासिल की एक और उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने भारत के 8वें कप्तान

India vs England 2nd ODI: रोहित शर्मा वनडे में 50 या उससे अधिक मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले वह 8वें कप्तान बन गए हैं।

भारतFeb 09, 2025 / 06:24 pm

satyabrat tripathi

Rohit sharma

Rohit Sharma

India vs England 2nd ODI: कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उतरने के साथ ही बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ी ली है। दरअसल, वनडे में 50 या उससे अधिक मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले वह 8वें कप्तान बन गए हैं।

संबंधित खबरें

इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने 49 मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें भारत को 35 में जीत और 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एक मैच टाई और एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को 70 फीसदी मुकाबलों में जीत जबकि 24 प्रतिशत मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने फिर किया कप्तानी में बड़ा ब्लंडर! एक खराब निर्णय के चलते इंग्लैंड ने ठोके 300 से ज्यादा रन

वनडे में सबसे अधिक मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं। उन्होंने 200 वनडे में भारतीय टीम का नेतृत्व किया। इन मुकाबलों में भारत को 110 मैच में जीत और 74 मैच में हार मिली, 5 मुकाबले टाई रहे। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को 55 फीसदी मुकाबलों में जीत जबकि 37 प्रतिशत मुकाबलों में हार मिली।

वनडे में बतौर भारतीय कप्तान सर्वाधिक मैच

महेंद्र सिंह धोनी- 200 वनडे मैच में 110 जीते, 74 हारे, 5 टाई
मोहम्मद अजहरूद्दीन- 174 वनडे मैच में 90 जीते, 76 हारे, 2 टाई, 6 मैच का परिणाम नहीं निकला
सौरव गांगुली- 146 वनडे मैच में 76 जीते, 65 हारे, 5 मैच का परिणाम नहीं निकला
विराट कोहली- 95 वनडे मैच में 65 जीते, 27 हारे, 1 टाई, 2 मैच का परिणाम नहीं निकला
राहुल द्रविड़- 79 वनडे मैच में 42 जीते, 33 हारे, 4 मैच का परिणाम नहीं निकला
कपिल देव- 74 वनडे मैच में 39 जीते, 33 हारे, 2 मैच का परिणाम नहीं निकला
सचिन तेंदुलकर- 73 वनडे मैच में 23 जीते, 43 हारे, 1 टाई, 6 मैच का परिणाम नहीं निकला
रोहित शर्मा- 49 वनडे मैच में 35 जीते, 12 हारे, 1 टाई, 1 मैच का परिणाम नहीं निकला

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: रोहित शर्मा ने हासिल की एक और उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने भारत के 8वें कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो