जो रूट ने 72 गेंद पर छह चौके की मदद से 69 रनों की पारी खेली। वहीं बेन डकेत ने 56 गेंद पर 10 चौके की मदद से 65 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कप्तान जोस बटलर ने 35 गेंद पर 34 और हैरी ब्रुक ने 52 गेंद पर 31 रनों का योगदान दिया। लियाम लिविंगस्टोन ने 40 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर में मात्र 35 रन देते हुए तीन विकेट झटके।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और डकेत ने मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इस मैच में डेब्यू कर रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस जोड़ी को तोड़ा। वरुण ने सॉल्ट को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। सॉल्ट 29 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए।
102 के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने बेन डकेत को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद हैरी ब्रुक और जो रूट ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। 168 के स्कोर पर हर्षित राणा ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। हैरी ब्रूक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे हैं। शुभमन गिल ने उल्टा दौड़ते हुए मिड ऑन पर उनका शानदार कैच पकड़ा।
इसी बीच रूट ने अपना 40वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी बनाने की कोशिश की। लेकिन 219 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने जोस बटलर को गिल के हाथों कैच आउट कराया। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 51 रन जोड़े।
रवींद्र जडेजा ने 248 के स्कोर पर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया और जो रूट को कोहली के हाथों कैच आउट करा भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है। रूट अर्धशतक लगाकर आउट हुए। इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। जडेजा ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए अपना इस मैच का तीसरा विकेट लिया और जैमी ओवरटन को गिल के हाथों कैच कराया। ओवरटन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच दे बैठे। उन्होंने मात्र चार रन बनाए।
272 के स्कोर पर इंग्लैंड को सातवां झटका लगा। मोहम्मद शमी की गेंद पर गस एटकिंसन लंबा शॉट खेले के चक्कर में विराट कोहली को कैच दे बैठे। एटकिंसन ने मात्र तीन रन बनाए। यह शमी की इस मैच में पहली सफलता थी। अंत में लिविंगस्टोन और आदिल राशिद ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचाया। राशिद ने शमी के एक ओवर में लगातार तीन चौके लगाते हुए पांच गेंड पर 14 रन बनाए। जडेजा के अलावा भारत के लिए हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या ने एक – एक विकेट झटके।