scriptChampions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर, यह खिलाड़ी हुआ फिट, क्या न्यूजीलैंड से खेलेंगे पहला मैच? | Pakistan fast bowler Haris Rauf declared fit for Champions Trophy 2025 opener against New Zealand | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर, यह खिलाड़ी हुआ फिट, क्या न्यूजीलैंड से खेलेंगे पहला मैच?

Champions Trophy 2025: अक्टूबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अब तक अपने करियर में 46 वनडे खेला हैं। अब तक 46 वनडे मैच में 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 25.73 की औसत और 5.78 की इकॉनमी से कुल 83 विकेट चटकाए हैं।

भारतFeb 16, 2025 / 07:00 pm

satyabrat tripathi

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होना है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोट से उबर चुके हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के लिए उपलब्ध रहेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, हारिस रऊफ अब ठीक हैं। ट्राई नेशन वनडे सीरीज के पहले मैच के बाद दिए गए आराम से उन्हें उबरने में मदद मिली है। तेज गेंदबाज को हाल ही में सीरीज के दौरान छाती की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। अब पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी के साथ फिटनेस संबंधी कोई दिक्कत नहीं।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत को लगा झटका, दुबई में अभ्यास के दौरान चोटिल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

हारिस रऊफ अपनी तेजी और विकेट चटकाने की काबिलियत के चलते पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में हुए ट्राई नेशन वनडे सीरीज से बाहर होने वाले हारिस रऊफ को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उम्मीद जताई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह फिट हो जाएंगे।
अक्टूबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अब तक अपने करियर में 46 वनडे खेला हैं। अब तक 46 वनडे मैच में 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 25.73 की औसत और 5.78 की इकॉनमी से कुल 83 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 का रहा है।

भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 23 फरवरी को

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को ग्रुप-ए में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होगा। इसके बाद ग्रुप चरण में पाकिस्तान 23 फरवरी को भारत से दुबई और बांग्लादेश से रावलपिंडी में 27 फरवरी को खेलेगा। इसके बाद 4 और 5 मार्च को क्रमशः पहला और दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर, यह खिलाड़ी हुआ फिट, क्या न्यूजीलैंड से खेलेंगे पहला मैच?

ट्रेंडिंग वीडियो