श्रीलंका की दूसरी पारी 231 रनों पर ढेर
श्रीलंका की पूरी टीम को दूसरी पारी में 231 रनों पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को महज 75 रन का लक्ष्य मिला। कंगारुओं की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड मैदान पर उतरे। हेड ने 23 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। उन्हें प्रभाथ जयसूर्या ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद ख्वाजा ने मार्नस लाबुशेन के साथ आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाते हुए 9 विकेट से जीत दिलाई।
स्मिथ-कैरी ने जड़े शतक तो लायन-कुहनेमैन ने गेंद से बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलिया के लिए जहां बल्लेबाजी में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने शतक जड़ी तो वहीं गेंदबाजी में कुहनेमैन और नाथन लायन ने कहर बरपाया। इन दो स्पिनर्स के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज बेबस नजर आए। कुहनेमैन ने पहली पारी में तीन तो दूसरी पारी में चार विकेट लिए। इसी तरह नाथन लायन ने भी पहली पारी में तीन दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए। दिमुथ करुणारत्ने के टेस्ट करियर का अंत
दिमुथ करुणारत्ने के टेस्ट करियर का ये आखिरी मुकाबला था, क्योंकि इससे पहले ही वह संन्यास की घोषणा कर चुके थे। मैच हारने के बाद करुणारत्ने सभी खिलाडि़यों से हाथ मिलते हुए मैदान पर पहुंचे। जहां उन्होंने टेस्ट करियर के अंत पर एक स्टंप को यादगार के तौर पर लिया। बता दें कि श्रीलंका के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले वे सातवें खिलाड़ी हैं और उनके नाम ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन हैं।