scriptIND vs ENG: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू में ही रचा इतिहास, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड | Varun Chakravarthy second oldest ODI debutants for India in ind vs eng 2nd odi | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू में ही रचा इतिहास, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

Varun Chakravarthy ODI Debut: इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वरुण चक्रवर्ती ने डेब्‍यू में ही इतिहास रच दिया है। अब वह भारत के लिए वनडे डेब्‍यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

भारतFeb 09, 2025 / 02:23 pm

lokesh verma

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy Second Oldest ODI Debutants for India: इंग्‍लैंड के खिलाफ नागपुर में चार विकेट से शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम आज रविवार को दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्‍टेडियम में खेल रही है। रोहित शर्मा इस मैच में दो बड़े बदलावों के साथ उतरे हैं। यशस्‍वी जायसवाल की जगह विराट कोहली को मौका दिया गया है तो कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इस तरह वरुण चक्रवर्ती का भारत के वनडे डेब्‍यू का सपना पूरा हो गया। वरुण ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है। अब वह भारत के लिए वनडे डेब्‍यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

संबंधित खबरें

टी20 सीरीज में इंग्लिश बल्‍लेबाजों के लिए बने थे परेशानी का सबब

मैच से पहले वरुण चक्रवर्ती को रवींद्र जडेजा ने डेब्‍यू कैप सौंपी। इस तरह टी20 सीरीज में इंग्लिश बल्‍लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण की वनडे में भी एंट्री हो गई है। इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए टी20 में उन्हें समझना मुश्किल था और वह एक बार फिर खतरा बन सकते हैं।
Oldest ODI Debutants for India
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, सीधे मुंह पर गेंद लगने से लहूलुहान हुआ ये स्टार खिलाड़ी

लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (50+ विकेट)

14.13 वरुण चक्रवर्ती *
14.91 चनुका दिलशान
15.83 राजेंद्र धनराज
16.05 कीथ बॉयस
16.10 अली खान

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू में ही रचा इतिहास, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो