वहीं ज्योतिष शास्त्र में फूलेरा दूज को अबूझ मुहूर्त माना गया है। मान्यता है कि इस दिन बिना मुहूर्त देखे सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। लेकिन होली से पहले फुलेरा दूज के उपाय करने से भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है और दांपत्य जीवन में मिठास आती है। आइये जानते हैं दांपत्य जीवन में मिठास के लिए फुलेरा दूज पर क्या करें..
राधा कृष्ण की पूजा करें (Phulera Dooj Par Kya Kare)
ज्योतिषी नीतिका शर्मा के अनुसार द्वापर युग में फुलेरा दूज पर भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी ने फूलों की होली खेली थी। मान्यता है कि यह पर्व होली के आगमन का संकेत है। इस तिथि पर फूलों की होली खेलने, भगवान कृष्ण की झांकी सजाने की परंपरा है। इसके अलावा पूर्व संध्या पर त्योहार मनाने का रिवाज है। मान्यता है कि इस दिन भक्तों को भगवान कृष्ण और राधा जी की पूजा करनी चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम की बहार आती है।
फुलेरा दूज पर विवाह शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फुलेरा दूज अबूझ मुहूर्त है, इस तिथि का हर पल बेहद शुभ फलदायक है। लेकिन यह तिथि भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के आध्यात्मिक मिलन का प्रतीक है। इसलिए इसे भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त है। इसलिए फुलेरा दूज पर शादी-विवाह करने पर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहता है। विवाह करने वाले युगलों के बीच अपार स्नेह और दांपत्य रिश्ता मजबूत बनता है।