जानकारी के अनुसार गांव बल्लभगढ़ निवासी बबीता (22) की शादी चार साल पहले करौली जिले के हिंडौन कस्बा निवासी महावीर के साथ हुई थी। एक महीने पहले कामकाज के लिए महावीर अपने ससुराल बल्लभगढ़ चला गया। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले महावीर की अपनी पत्नी बबीता के साथ अनबन हो गई। इसके बाद पति महावीर अपनी पत्नी बबीता को बल्लभगढ़ छोडक़र हिंडौन चला गया। इस दौरान बबीता की छोटी बहन बबली अपनी बुआ की बेटी के घर एक शादी समारोह में धौलपुर आ गई। जहां सोमवार को बड़ी बहन बबीता भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए धौलपुर आ गई। पत्नी के धौलपुर आने की जानकारी होने पर पति महावीर भी शादी समारोह में शामिल होने धौलपुर पहुंच गया। जहां देर रात तक हुए नाच गाने के बाद दोनों पति-पत्नी एक कमरे में सो गए। मृतक महिला बबीता की छोटी बहन बबली ने आरोप लगाया कि रात में महावीर बबीता के सिर पर वार कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर भाग गया। परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। जिस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। उधर, मृतका के पिता ने दामाद के खिलाफ पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
– महिला की मौत मामले में पिता ने पति के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आरोपित पति की तलाश की जा रही है।
– भीम सिंह, थाना प्रभारी सदर धौलपुर