scriptCET 12th Level Result 2025: सीईटी परीक्षा में इतने सवालों को किया गया डिलीट, पास उम्मीदवार कहां ले सकते हैं नौकरी | CET 12th Level Result 2025 6 questions were deleted in CET exam where can the passed candidates get the job | Patrika News
शिक्षा

CET 12th Level Result 2025: सीईटी परीक्षा में इतने सवालों को किया गया डिलीट, पास उम्मीदवार कहां ले सकते हैं नौकरी

CET 12th Level Result 2025: CET सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 15.4 लाख में से 9.17 लाख उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। यह परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर 2024 में…

जयपुरFeb 18, 2025 / 12:01 pm

Anurag Animesh

CET 12th Level Result 2025 out

CET 12th Level Result 2025 out

CET 12th Level Result 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सेकेंडरी लेवल 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में लगभग 60% अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुल 15.4 लाख उम्मीदवारों में से 9.17 लाख ने पात्रता हासिल की है। कर्मचारी चयन बोर्ड के चैयरमैन ने जानकारी दी कि CET सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 15.4 लाख मेंसे 9.17 लाख उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। यह परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर 2024 में 6 पालियों में करवाया गया था। इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि कुल 900 प्रश्नों में 6 प्रश्न डिलीट हुए हैं। सफल अभ्यर्थी विभिन्न सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसमें कई पद शामिल हैं।
यह खबर पढ़ें:- प्लेसमेंट के मामले में b.tech कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

CET 12th Level Result 2025: CET के माध्यम से होने वाली भर्तियां


वनपाल – राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा
छात्रावास अधीक्षक- राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा
लिपिक ग्रेड-II- राजस्थान सचिवालय लिपिकीय सेवा
कनिष्ठ सहायक- राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक सेवा
लिपिक ग्रेड-II – राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) लिपिकीय सेवा
जमादार ग्रेड-II – राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा
कांस्टेबल- राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा
कनिष्ठ सहायक – राजस्थान पंचायती राज विभाग
कनिष्ठ सहायक- राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड
कनिष्ठ सहायक- राजस्थान कृषि उपज मंडी समिति
लिपिक ग्रेड-II- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान
कनिष्ठ सहायक- राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
CET पास करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आगामी भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं।
सीधे इस लिंक से भी देख सकते हैं रिजल्टCET 12th Level Result 2025 OUT

CET 12th Level Result 2025 OUT: ऐसे चेक करें रिजल्ट चेक

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं।

“Rajasthan 12th Level CET Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।

रिजल्ट PDF में अपना नाम और रोल नंबर खोजें।

भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करके रख लें।

Hindi News / Education News / CET 12th Level Result 2025: सीईटी परीक्षा में इतने सवालों को किया गया डिलीट, पास उम्मीदवार कहां ले सकते हैं नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो