scriptGonda Accident: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, ससुर- दामाद की दर्दनाक मौत, बेटी घायल | Patrika News
गोंडा

Gonda Accident: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, ससुर- दामाद की दर्दनाक मौत, बेटी घायल

Gonda Accident: गोंडा- बहराइच मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ससुर दामाद की मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोंडाFeb 11, 2025 / 09:27 pm

Mahendra Tiwari

Gonda Accident

दुर्घटना के बाद जुटे लोग

Gonda Accident: गोंडा जिले के बहराइच- गोंडा हाईवे पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया।
झाड़ फूंक करवा कर घर जा रहे ससुर दामाद की सड़क हादसे में मौत दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Gonda Accident: गोंडा जिले में खरगूपुर थाना के गांव सिसई माफी के पास सड़क हादसे में ससुर और दामाद दोनों की अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक 45 वर्षीय ससुर बेचई लाल अपने 30 वर्षीय दामाद ओमप्रकाश और अपनी 24 वर्षीय पुत्री सुमन देवी के साथ बहराइच से करनैलगंज के बाबा बटौरा धाम गये हुए थे। बाबा बटौरा धाम से झाड़ फूंक करवा करके खरगूपुर होते हुए अपने घर बहराइच जा रहे थे। जहां बहराइच की तरफ से गोंडा आ रही अज्ञात वाहन ने रास्ते में टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरकर ससुर दामाद की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बेटी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को गोंडा मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने ओम प्रकाश 35 वर्ष और उनके ससुर बेचई लाल 50 वर्ष को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि बेटी सुमन 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

झाड़ फूंक कराकर वापस लौट रहे ससुर दामाद की दुर्घटना में मौत


मृतक ओमप्रकाश मटेरा नवाबगंज बहराइच के रहने वाले हैं। जो बहराइच के रहने वाले ससुर बेचई लाल के साथ झाड़ फूंक करवाने के लिए यहां पर आए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची खरगूपुर थाने की पुलिस दोनों मृतकों की शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें

Bahraich Accident: कार और डंपर की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के सैनिक समेत पांच की मौत

थानाध्यक्ष बोले- वाहन का पता लगाया जा रहा

खरगूपुर थानाध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि सड़क हादसे में इन लोगों की मौत हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को हम लोग चेक कर रहे हैं। ताकि वाहन का पता लगा करके कार्रवाई की जा सके।

Hindi News / Gonda / Gonda Accident: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, ससुर- दामाद की दर्दनाक मौत, बेटी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो