Gonda news: गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली के मछली बाजार चौकी के गांव राजापुर के रहने वाले सलीम का पुराना मकान तोड़ने के लिए लतीफ ने ठेका लिया था। जिसमें गांव के ही आफतदीन व उनके दो पोता प्रदीप कुमार और सुमित कुमार मकान तोड़ रहे थे। इन मजदूरों को ठेकेदार ने सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं दिए थे। इस दौरान मकान तोड़ते समय छत अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसके नीचे प्रदीप और सुमित दब गए। मलबा के नीचे दो लोगों के दब जाने से गांव में हाहाकार मच गया।
ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाकर दोनों भाइयों को बाहर निकाल
छत गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मलबे में दबे दोनों भाइयों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हादसे में प्रदीप कुमार 17 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस डायल 112 दोनों को अस्पताल ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल सुमित का प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बिना सुरक्षा उपकरण के ठेकेदार कर रहा था काम
मृतक के बाबा आफत दीन ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा बिना कोई सुरक्षा उपकरण दिए काम कराया जा रहा था। हम और हमारे दो पोता मकान तोड़ रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक का कहना है कि मृतक के बाबा ने तहरीर दिया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।