उन्हीं दिनों में जिला अस्पताल के भवनों का कायाकल्प करने के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। इस बजट के अंतर्गत वर्तमान में डीडीसी काउंटर के प्रथम तल पर पीएमओ व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। इसके पश्चात एमसीएच भवन का सुधार कार्य व सीवरेज लाइनें बिछाने का काम होगा।
2022 में ईआरसीपी टू के तहत साढ़े सात करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। इस राशि से जिला अस्पताल में प्रीफेब वार्ड का निर्माण होना प्रस्तावित किया गया था। इस राशि से पीबीएम बीकानेर को कार्य कराने के लिए हस्तांतरित किया गया था। पीबीएम स्तर पर निविदा भी करवाई गई थी। लेकिन किसी कारणवश सिरे नहीं चढ़ी थी। आगामी कार्यवाही के बारे में जानकारी न तो जिला अस्पताल प्रशासन के पास आई और न ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन के पास।
डॉ.कीर्ति शेखावत, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़।