script2022 में केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के लिए दिए 7.5 करोड़, नहीं आए काम | hanumangarh medical college | Patrika News
हनुमानगढ़

2022 में केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के लिए दिए 7.5 करोड़, नहीं आए काम

– इस राशि से जिला अस्पताल में सौ बेड की यूनिट का होना था निर्माण

हनुमानगढ़May 05, 2025 / 10:07 pm

Anurag thareja

– इस राशि से जिला अस्पताल में सौ बेड की यूनिट का होना था निर्माण

  • इस राशि से जिला अस्पताल में सौ बेड की यूनिट का होना था निर्माण
    हनुमानगढ़. भारत सरकार ने 2022 में ईआरसीपीटू (एमरजेंसी कोविड रिस्पोंस पैकेज टू) के अंतर्गत जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के लिए साढ़े सात करोड़ रुपए थे। यह राशि टाउन स्थित महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय पर खर्च करने का निर्णय लिया गया था। बजट के तहत सौ बेड की यूनिट का निर्माण किया जाना था। यह यूनिट प्रीफेब मेटीरियल से बनाई जानी थी। करीब तीन वर्ष बीत गए, लेकिन अभी तक स्वीकृति बजट के अनुरूप कार्य नहीं किया गया। जानकारों की माने तो जिला प्रशासन इस बजट को लेकर निरंतर फीडबैक लेता तो अभी तक प्रीफेब यूनिट बनकर तैयार हो जाती।
बीकानेर पीबीएम ने करवाई थी निविदा
टाउन के महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय में प्रीफेब यूनिट निर्माण के लिए बीकानेर पीबीएम प्रशासन की ओर से निविदा की कार्यवाही की थी। लेकिन शर्तों के अनुरूप निर्माण एजेंसी की ओर से दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर निविदा निरस्त कर दी थी। आगामी कार्यवाही के बारे में न तो मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़ के प्रशासन को जानकारी दी गई और न ही जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ को। दरअसल साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत जिला अस्पताल के ओपीडी भवन के प्रथम तल पर प्री फेब यूनिट का निर्माण होना था। इस यूनिट के निर्माण होने से जिला अस्पताल में बैड की संख्या 400 हो जाती। हाल ही में राज्य सरकार ने बजट सत्र में विधिवत रूप से सौ बैड की बढ़ोतरी की है। उल्लेखनीय है कि ईआरसीपी-द्वितीय के तहत प्री-फेब आईसीयू वार्ड के लिए स्वीकृत की गई थी इस योजना के तहत 15 मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध अस्पतालों को 54 करोड़ 40 लाख 82 हजार रुपए की राशि जारी की गई थी। जिसमें हनुमानगढ़ का जिला अस्पताल भी शामिल था।
यह कार्य हुआ शुरू
उन्हीं दिनों में जिला अस्पताल के भवनों का कायाकल्प करने के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। इस बजट के अंतर्गत वर्तमान में डीडीसी काउंटर के प्रथम तल पर पीएमओ व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। इसके पश्चात एमसीएच भवन का सुधार कार्य व सीवरेज लाइनें बिछाने का काम होगा।
2022 में हुए थे स्वीकृत
2022 में ईआरसीपी टू के तहत साढ़े सात करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। इस राशि से जिला अस्पताल में प्रीफेब वार्ड का निर्माण होना प्रस्तावित किया गया था। इस राशि से पीबीएम बीकानेर को कार्य कराने के लिए हस्तांतरित किया गया था। पीबीएम स्तर पर निविदा भी करवाई गई थी। लेकिन किसी कारणवश सिरे नहीं चढ़ी थी। आगामी कार्यवाही के बारे में जानकारी न तो जिला अस्पताल प्रशासन के पास आई और न ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन के पास।
डॉ.कीर्ति शेखावत, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़।

Hindi News / Hanumangarh / 2022 में केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के लिए दिए 7.5 करोड़, नहीं आए काम

ट्रेंडिंग वीडियो