scriptयुवा तक पहुंच रहा है नशा, कसेंगे शिकंजा, होगी कार्रवाई | https://www.patrika.com/news-bulletin/ajmer-station-will-be-improved-400-crore-rupees-will-be-spent-18778089 | Patrika News
समाचार

युवा तक पहुंच रहा है नशा, कसेंगे शिकंजा, होगी कार्रवाई

नशे का कारोबार तेजी से बढ रहा है। नशे की युवाओं तक पहुंच लगातार बढ रही है। नशे के बढ रहे कारोबार की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। नशे को लेकर प्रशासन की ओर से पूर्व में लगातार कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद इस कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग सका है। युवाओं में बढ रहे नशे की लत को रोकने को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई करेगा। ताकि नशा का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।

ब्यावरApr 25, 2025 / 06:28 pm

Bhagwat

beawar news

ब्यावर. जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल अ​धिकारी।

जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन समिति की बैठक में लिया निर्णय

ब्यावर. नशे का कारोबार तेजी से बढ रहा है। नशे की युवाओं तक पहुंच लगातार बढ रही है। नशे के बढ रहे कारोबार की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। नशे को लेकर प्रशासन की ओर से पूर्व में लगातार कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद इस कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग सका है। युवाओं में बढ रहे नशे की लत को रोकने को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई करेगा। ताकि नशा का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। कलक्ट्रेट में शुक्रवार को जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन समिति की आयोजित बैठक में इन बिन्दुओं पर चर्चा की गई। नशा का कारोबार करने वालों को चिन्हित करने एवं इनके ठिकानों पर लगातार कार्रवाई करने का निर्णय किया गया। ताकि नशा का कारोबार करने वालों पर रोक लग सके। बैठक में युवाओं को नशे से दूर रखने और जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से कई प्रभावशाली निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत ने की। जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत ने कहा कि जिस प्रकार जिले ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही कर पूरे राज्य में उदाहरण प्रस्तुत किया। उसी प्रकार अब नशे के खिलाफ भी बड़ी और निर्णायक कार्यवाहियां की जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में स्कूलों और कॉलेजों के आसपास चल रहे नशे के अवैध कारोबारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए जिले की सभी संबंधित एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी का समन्वय स्थापित किया जाएगा। अफीम और गांजे की अवैध खेती पर नजर रखने के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत किया जाएगा। वैध अफीम खेती से होने वाले अवैध डायवर्जन को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। शिक्षण संस्थानों के पास स्थित पान और चाय की दुकानों पर मादक पदार्थों की बिक्री की लगातार जांच की जाएगी और औचक निरीक्षण कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि एक नशा मुक्त समाज की स्थापना केवल प्रशासन नहीं, बल्कि जनता की भागीदारी से ही संभव है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र, उपाधीक्षक राजेश कसाना ने नशा के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए सुझाव दिए।
प्रतिबंधित व नशीली दवाओं की बिक्री पर रहेगी नजर

बैठक में मेडिकल स्टोरों पर बिकने वाली प्रतिबंधित व अवैध नशीली दवाओं पर विशेष निगरानी रखने का निर्णय भी लिया गया है। भांग के वैध ठेकों पर संचालित अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएंगे। जिले में ट्रामाडोल, कोडीन जैसी नशीली दवाओं की अवैध खपत को नियंत्रित करने के लिए मेडिकल और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई होगी।
साइबर पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाएगा

डार्क नेट के माध्यम से ड्रग्स की तस्करी पर नियंत्रण के लिए साइबर पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाएगा और साइबर टीम को विशेष रूप से इस दिशा में सक्रिय किया जाएगा। गुप्त प्रयोगशालाओं के माध्यम से नशीले पदार्थ तैयार करने की संभावना वाले क्षेत्रों में केमिकल मूवमेंट पर भी सख्त निगरानी रखी जाएगी। शिक्षण संस्थानों, पुस्तकालयों व अन्य सार्वजनिक स्थलों के पास संचालित दुकानों पर ई-सिगरेट व अन्य नशे के उत्पादों की बिक्री को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि युवाओं व महिलाओं को इस अभियान में जोड़ते हुए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / News Bulletin / युवा तक पहुंच रहा है नशा, कसेंगे शिकंजा, होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो