scriptBJYM leader in murder case: इस भाजयुमो नेता ने पहुंचाई थी बीच सड़क चार की गर्दन काटने वालों को बड़ी रकम | jabalpur murder case: BJP Yuva Morcha leader funding huge amount of criminals | Patrika News
जबलपुर

BJYM leader in murder case: इस भाजयुमो नेता ने पहुंचाई थी बीच सड़क चार की गर्दन काटने वालों को बड़ी रकम

jabalpur murder case: पाटन के ग्राम टिमरी में एक ही परिवार के चार युवकों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी ने मदद पहुंचाई थी।

जबलपुरFeb 07, 2025 / 05:05 pm

Lalit kostha

jabalpur murder case

jabalpur murder case

BJYM leader in murder case: पाटन के ग्राम टिमरी में एक ही परिवार के चार युवकों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी ने मदद पहुंचाई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि भाजयुमो नेता ने अपने एक साथी के मोबाइल वॉलेट से यह रकम पहुंचाई थी। मामले में जांच और पूछताछ के लिए पुलिस उक्त भाजयुमो नेता को तलाश रही है, लेकिन वह भूमिगत हो चुका है। फोन भी बंद है। वह शहर के एक जनप्रतिनिधि का करीबी भी बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

jabalpur murder case: टिमरी हत्याकांड, पुलिस की जांच में खुलासा, भनक लगते ही आरोपी भूमिगत

jabalpur murder case
jabalpur murder case

BJYM leader in murder case: यह है मामला

जुआ खेलने से मना करने की बात पर हुए विवाद के बाद पाटन के ग्राम टिमरी में 27 जनवरी सुबह फरसा, तलवार और चाकुओं से लैस टिमरी निवासी नारायण साहू उर्फ पप्पू उर्फ कालू, चन्द्रभान साहू उर्फ चंदू, दिनेश साहू उर्फ दिन्नू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, विवेक साहू, अमित साहू, प्रदीप साहू और संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया ने दो सगे भाईयों सतीश पाठक (40), चंदन पाठक उर्फ मनीष (34) समेत समीर दुबे (20) और अनिकेत दुबे (25) की हत्या कर दी थी। वहीं मुकेश दुबे और विपिन दुबे वारदात में बुरी तरह जमी हो गए थे। पुलिस उक्त सभी आरोपियों को पचमढी से गिरतार किया था।
jabalpur murder case

BJYM leader in murder case: पहले भी आ चुका है जुआफड़ों में नाम

आरोपियों को रुपए पहुंचाने वाला यह नेता पहले भी सुर्खियों में रह चुका है। कई बार उसका नाम जुआ फड़ों के संचालन से जुड़ा, तो कई बार जुआरियो को सपोर्ट करने में सामने आया। पुलिस के अनुसार टिमरी हत्याकांड के आरोपी भी जुआफड़् चलाने से संपर्क में आए होंगे।
jabalpur murder case

BJYM leader in murder case: मुख्यालय और भोपाल तक पहुंची जानकारी

मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के कारण पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पुलिस ने जब आरोपियों के मोबाइल वॉलेट खंगाले थे और उनसे पूछताछ की थी, तो यह बात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने भाजयुमो नेता के खिलाफ सबूत जुटाने शुरू किए। जांच में बातें पुख्ता हो जाने के बाद टीम ने आला अधिकारियों को यह सूचना दी। मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय भोपाल के साथ ही भाजपा और भाजयुमो के बड़े पदाधिकारियों तक भी पहुंचा दी गई है। जानकारी यह भी है कि मामले में कार्रवाई के लिए भी मुख्यालय और भाजपा की तरफ से पुलिस को हरी झंडी मिल चुकी है।

Hindi News / Jabalpur / BJYM leader in murder case: इस भाजयुमो नेता ने पहुंचाई थी बीच सड़क चार की गर्दन काटने वालों को बड़ी रकम

ट्रेंडिंग वीडियो