jackal in airport : एक सियार ने बंद करवा दिया पूरा एयरपोर्ट, रोकना पड़ा फ्लाइट ऑपरेशन
Jabalpur : पुराना शहर कवर होगा
अभी तक पुराने शहर में बड़ा फुहारा और आसपास के व्यवसायिक क्षेत्रों से लेकर दमोहनाका तक सीवर लाइन नहीं बिछी है। इसके साथ ही इनकम टैक्स चौराहा व आसपास का इलाका, कांचघर क्षेत्र व मदनमहल, गुप्तेश्वर क्षेत्र छूटा हुआ है, सीवर के नए प्रोजेक्ट में ये इलाके कवर होंगे।![Jabalpur Sewer line](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/11/KA240126.jpg?resize=1024,683)
Jabalpur : नए वार्डों में भी बिछेगी लाइन
इसके अलावा तेवर, अंधुआ, कुंगवा, से लेकर पाटन बायपास, कटंगी बायपास, महाराजपुर बायपास तक के नए वार्ड, मोहनिया, मानेगांव, पिपरिया, सोनपुर क्षेत्र भी शामिल होंगे। डुमना क्षेत्र की कालोनियों व तिलहरी, बिलहरी से लगे हुए क्षेत्रों में भी सीवर लाइन बिछाई जाएगी।Jabalpur : अमृत 2.0 में सीवर लाइन प्रोजेक्ट
- 1050 करोड़ के लगभग राशि होगी खर्च
- 1100 किलोमीटर बिछाई जाएगी सीवर लाइन
- 40 एसटीपी प्लांट बनेंगे
- 140 एमएलडी होगी एसटीपी प्लांट की क्षमता
![Jabalpur](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/10/KA100128.jpg?resize=1024,576)
Jabalpur : 40 एसटीपी प्लांट बनेंगे
इस बड़े सीवर नेटवर्क को तैयार करने के साथ ही सीवर ट्रीटमेंट के लिए 40 से ज्यादा एसटीपी प्लांट बनाए जाएंगे। जिनकी कुल क्षमता सवा सौ एमएलडी से ज्यादा होगी। इस प्रकार पुराने सभी एसटीपी प्लांट को मिलाकर नगर में एसटीपी प्लांटों की कुल क्षमता 250 एमएलडी हो जाएगी।Jabalpur : दो चरण में होगा काम
Jabalpur : फेज-1●801 करोड़ से सीवर जोन 1 का काम
●685 किमी बिछाई जाएगी सीवर लाइन
●शहर का उत्तर पूर्व क्षेत्र व पश्चिम का कुछ हिस्सा होगा कवर
●छोटा फुहारा, बड़ा फुहारा, दमोहनाका, हाईकोर्ट के आसपास, कांचघर, इनकम टैक्स चौराहा क्षेत्र शामिल
![Jabalpur](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/11/cg-doctor.jpg?resize=1024,683)
●397 करोड़ से 9 नए वार्डों में बिछाई जाएगी पाइप लाइन
●300 किमी से ज्यादा का सीवर नेटवर्क होगा तैयार
●9 नए वार्ड में बिछेगी सीवर लाइन
●55 गांवों तक पहुंचेगा सीवर लाइन नेटवर्क
- कमलेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री