scriptजयपुर में लगेंगे 2 लाख घरों में स्मार्ट मीटर, शनिवार-रविवार को खुलेंगे बिजली कार्यालय | Jaipur 2 Lakh Houses installed Smart Meters Discom Electricity offices will open on Saturday and Sunday | Patrika News
जयपुर

जयपुर में लगेंगे 2 लाख घरों में स्मार्ट मीटर, शनिवार-रविवार को खुलेंगे बिजली कार्यालय

Jaipur News : जयपुर शहर के 2 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू हो गई है। डिस्कॉम प्रबंधन ने शनिवार और रविवार को भी बिजली कार्यालय खोलने के आदेश दे रखे हैं।

जयपुरFeb 22, 2025 / 08:04 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur 2 Lakh Houses installed Smart Meters Discom Electricity offices will open on Saturday and Sunday
Jaipur News : जयपुर शहर के 2 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू हो गई है। शहर के कई डिवीजन में फर्म ने सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के अनुसार ही फर्म सब डिवीजनवार स्मार्ट मीटर लगाना शुरू करेगी। इससे पहले झोटवाड़ा, भांकरोटा समेत कई इलाकों में बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

कई तरह के लेटेस्ट फीचर जोड़े गए

डिस्कॉम इंजीनियरों के अनुसार स्मार्ट मीटर में कई तरह के लेटेस्ट फीचर जोड़े गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल की जानकारी मोबाइल पर मिलने, रियल टाइम रीडिंग चैक करने जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।

2 बजे तक ही खुल रहा कैश काउंटर

डिस्कॉम प्रबंधन ने वित्तीय लक्ष्य पूरे करने के लिए शनिवार और रविवार को भी बिजली कार्यालय खोलने के आदेश दे रखे हैं लेकिन बिजली कार्यालयों में 2 बजे बाद कैश काउंटर बंद कर दिए जाते हैं। इस स्थिति में कई किलोमीटर दूर से बिल जमा कराने आ रहे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। ऐसे में कई बार कार्यालयों में उपभोक्ता और कार्मिकों के बीच विवाद भी हो रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में लगेंगे 2 लाख घरों में स्मार्ट मीटर, शनिवार-रविवार को खुलेंगे बिजली कार्यालय

ट्रेंडिंग वीडियो