पवन हंस हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ धोखेबाज व्यक्तियों ने एक फर्जी वेबसाइट बना ली है। पवन हंस के नाम पर यात्रियों को धोखा दे रहे हैं और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों के लिए पवन हंस द्वारा कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराने का आश्वासन दे रहे हैं। वे पवन हंस लिमिटेड के नाम पर फर्जी ऑर्डर ले रहे हैं और विभिन्न माध्यमों जैसे गूगल पे, पेटीएम और अकाउंट ट्रांसफर आदि के जरिए भुगतान स्वीकार कर रहे हैं। कंपनी ने इस मामले में आवश्यक जांच और उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पवन हंस सभी संबंधित लोगों को सूचित करना चाहता है कि, पवन हंस की ओर से बुकिंग करने के लिए हमारे पास कोई सूचीबद्ध/नियुक्त एजेंसी/ट्रैवल एजेंट नहीं है। साथ ही, हम अपने यात्रियों को पवन हंस टिकट बुकिंग के लिए किसी तीसरे पक्ष/ट्रैवल एजेंट/व्यक्ति/एजेंसी को भुगतान करने की सलाह कभी नहीं देते हैं। यात्रियों को सलाह दी है कि वे पवन हंस लिमिटेड हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए अपनी टिकटें केवल हमारी बुकिंग वेबसाइट के माध्यम से ही बुक करें। ठग पवन हंस नाम की कंपनी का नाम ठगी में इस्तेमाल कर रहे हैं। निजी नंबरों-यूपीआई आईडी पर पेमेंट ले रहे हैं। पेमेंट लेने के बाद वो ठगी के शिकार लोगों को ब्लॉक कर गायब हो जा रहे हैं।
मेले में किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से बचे रहने के लिए महाकुंभ पुलिस ऐप को डाउनलोड कर लें। किसी भी संभावित खतरे से बचे रहने के लिए समाचार और अलर्ट पर ध्यान दें। अगर मेले में किसी फर्जी वेबसाइट, ऐप या सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी मिले तो तुरंत इसकी शिकायत करें। पुलिस ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार होता है, तो वो नेशनल हेल्पलाइन 1930 या साइबर क्राइम की रिपोर्ट के लिए अधिकृत वेबसाइट और पर भी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके अलावा यूपी पुलिस की यूपीकॉप ऐप के जरिए भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
https://www.pawanhans.in
https://himalayantrip.co.in सही वेबसाइट
booking. pawanhans.co.in
यहाँ करें शिकायत Www.cybercrime.gov.in या 1930 पर कॉल करें।
महाकुंभ मेला हेल्पलाइन 1920 या www.kumbh.gov.in