वेदर रिपोर्ट: स्वर्णनगरी में रात का पारा 3 डिग्री बढ़ा
स्वर्णनगरी के मौसम में तापमापी के पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
स्वर्णनगरी के मौसम में तापमापी के पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। जहां दिन में आकाश में बादलों की आवाजाही से धूप-छांव का सिलसिला चलता रहा और गर्मी के अहसास में हल्की-सी कमी महसूस की गई वहीं सोम व मंगलवार की दरम्यानी रात में पारे के 3 डिग्री उछाल भरने से सर्दी का असर काफी कम हुआ। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम 18.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया वहीं सोमवार को यह क्रमश: 31.6 और 18.5 डिग्री रहा। मंगलवार को धूप निकलने से पहले तेज गति की हवाओं के चलने से वातावरण में गुलाबी ठंडक घुली हुई थी। धूप निकलने के साथ वह दौर खत्म हो गया। बाद में दिन में कभी आसमान पूरी तरह से नीला नजर आता तो कभी बादल छाए नजर आते। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाद अब अधिकांश घरों में पंखों का संचालन शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि धीमी गति से पंखा चलाए बिना रात के समय नींद नहीं आती। जबकि कई जने ऐसे भी हैं जो अभी से पंखें चलाने को उचित नहीं मान रहे। उनके अनुसार इससे मौसमी बीमारियों की आशंका रहती है।
Hindi News / Jaisalmer / वेदर रिपोर्ट: स्वर्णनगरी में रात का पारा 3 डिग्री बढ़ा