scriptJhalawar Borewell Accident: बोरवेल में गिरे 5 साल के प्रहलाद की मौत, 15 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 3 JCB की मदद से बाहर निकाला शव | 5-year-old Prahlad died after falling into Borewell Accident Of Jhalawar Dead Body Found After 15 hours Rescue Operation With 3 JCB | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar Borewell Accident: बोरवेल में गिरे 5 साल के प्रहलाद की मौत, 15 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 3 JCB की मदद से बाहर निकाला शव

5 Year Old Child Died In Jhalawar: देर रात तक झालावाड़ जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 3 JCB की मदद से गड्ढे खोदे। जिससे सुबह 4 बजे मासूम बालक का शव बाहर निकला। जिसके बाद शव को अस्पताल ले जाया गया।

झालावाड़Feb 24, 2025 / 09:40 am

Akshita Deora

Rajasthan Borewell Accident: खुले बोरवेलों के कारण लगातार हो रहे हादसों पर जिम्मेदार आंख मूंदें सोते रहे और डग थाना क्षेत्र के पालड़ा गांव में रविवार को पांच वर्षीय मासूम प्रहलाद करीब तीन सौ फीट गहरे खुले बोरवेल में गिर गया था। 30 फीट की गहराई पर फंसे बच्चे को निकालने के लिए प्रशासन और राहत दलों ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन करीब 15 घंटे की कोशिशों के बावजूद मासूम को बचाया नहीं जा सका। सोमवार तड़के करीब 4 बजे मासूम का शव बाहर निकाला।
दरअसल देर रात तक झालावाड़ जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 3 JCB की मदद से गड्ढे खोदे। जिससे सुबह 4 बजे मासूम बालक का शव बाहर निकला। जिसके बाद शव को अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

Borewell Accident: बोरवेल में गिरी 22 साल की युवती, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 24 घंटे के बाद भी नहीं निकाला जा सका बाहर

रेस्क्यू ऑपरेशन असफल, मासूम ने तोड़ा दम

बालक को बचाने के लिए गैस पाइप से ऑक्सीजन पहुंचाई गई और कैमरे से नजर रखी जा रही थी। शुरुआत में वह गड्ढे में बैठा दिखाई दिया, लेकिन कोई हलचल नहीं कर पा रहा था। अंततः सोमवार सुबह बालक की मौत की पुष्टि कर दी गई और शव बाहर निकाला।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे, नहीं लिया सबक

इससे पहले दौसा में आर्यन और कोटपूतली के किरतपुरा की ढाणी बडियावाली में चेतना के साथ भी ऐसा हादसा हो चुका है, जिसमें दोनों मासूमों की मौत हो गई थी। चेतना को निकालने का ऑपरेशन करीब दस दिन चला और सरकार को दो करोड़ रुपये खर्च करने पड़े, लेकिन इन घटनाओं से भी कोई सबक नहीं लिया गया।
यह भी पढ़ें

Borewell Accident: जिंदगी की जंग हार गई बोरवेल में गिरी राजस्थान की 22 साल की युवती, मंगेतर से फोन पर हुआ था झगड़ा

ग्राम पंचायत से जिला परिषद सीईओ तक की जिम्मेदारी

सुप्रीम कोर्ट के निदेशानुसार जनवरी में पंचायती राज विभाग ने इस मामले में गाइडलाइन जारी की। इसके अनुसार सरकार ने खुले बोलवेल के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला परिषद सीईओ तक की जिम्मेदारी तय की है। इसमें जिला कलक्टरों को जुर्माना लगाने का अधिकार भी दिया गया है।

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar Borewell Accident: बोरवेल में गिरे 5 साल के प्रहलाद की मौत, 15 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 3 JCB की मदद से बाहर निकाला शव

ट्रेंडिंग वीडियो