script100 दिन लगातार चलने के बाद दो नंबर यूनिट बंद | - लगातार उत्पादन कर रही थी यूनिट | Patrika News
झालावाड़

100 दिन लगातार चलने के बाद दो नंबर यूनिट बंद

– लगातार उत्पादन कर रही थी यूनिट

झालावाड़Feb 21, 2025 / 11:11 am

harisingh gurjar

झालावाड़ कालीसिंध थर्मल की दो नंबर यूनिट के लगातार सौ दिन तक उत्पादन करने से थर्मल कर्मचारियेां में अपार उत्साह था। दो यूनिट यूनिट ने सौ दिन में 12 हजार लाख यूनिट से अधिक का बिजली उत्पादन किया था। लेकिन बुधवार रात को अचानक बॉयलर ट्यूब में लीकेज होने से बंद हो गई। हालांकि थर्मल के तकनीकी अधिकारी इसे सही करने में जुट गए है। जैसे ही बॉयलर ठंडा होगा, लीकेज वाले स्थान पर जाकर उसे सही किया जाएगा। ऐसे में इसमें दो दिन का समय लग सकता है।

100 दिन में इतना किया उत्पादन-

कालीसिंध थर्मल की दो नंबर यूनिट 11 नवंबर से लगातार बिजली उत्पादन कर रही थी। दो नंबर यूनिट ने 100 दिन में 12506.4 लाख यूनिट उत्पादन किया गया है। लेकिन बुधवार रात को बॉयलर ट्यूब लीकेज होने से बंद कर दिया गया है। और कोई दिक्कत नहीं हो जाएं इसके लिए इसे बंद कर चेक किया जाएगा। हालांकि दो नंबर यूनिट के जल्द ही फिर से उत्पादन शुरू करने की उम्मीद हैर्।

फुल लोड पर चल रही थी-

कालीसिंध थर्मल की दो नंबर यूनिट बंद होने से पूर्व फुल लोड पर चल रही थी। दो नंबर यूनिट नॉन स्टॉप 11 नवंबर से 600 मेगावाट पर बिजली का उत्पादन कर रही थी। लगातार 100 दिन का रेकॉड बनाने पर कर्मचारी में खुशी थी। लेकिन बुधवार रात को यूनिट के बंद होने से कर्मचारियों में थोड़ी मायूसी नजर आई।

Hindi News / Jhalawar / 100 दिन लगातार चलने के बाद दो नंबर यूनिट बंद

ट्रेंडिंग वीडियो