झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन की कायापलट हो गई है। पहले यहां एक ही प्लेटफार्म था लेकिन अब इनकी संख्या तीन हो गई है। यहां अब तीन ट्रेनें खड़ी हो सकती है। अमृत भारत योजना में झालावाड़ रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने का काम लगातार जारी है। यहां करीब 16 करोड़ रुपए के काम होने हैं। इनमें कुछ तो गए, वहीं कुछ काम चल रहे हैं।
रामगंजमंडी-भोपाल रेलवे लाइन पर कुछ ही दिन बाद मध्यप्रदेश के खिलचीपुर तक ट्रेन चलने वाली है। इसलिए 20 फरवरी को निरीक्षण किया जाएगा। खिलचीपुर ट्रेन चलने के बाद यात्रीभार भी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में इस लाइन पर झालावाड़ रेलवे स्टेशन अहम कड़ी रहेगा। ऐसे में यहां अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिल सकेगी। अमृत भारत योजना में पूरे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक शौचालय, लिफ्ट, पार्किंग शेड, पार्क आदि बनाए जा रहे हैं। वहीं महिला व पुरुष वेटिंग हॉल भी बन रहे हैं जो पूर्णतया वातानुकूलित होंगे।
रेलवे स्टेशन पर अब तीन प्लेटफार्म तैयार है। इनके लिए कवर्डशेड भी बना दिया गया है। वहीं प्लेटफार्म नंबर एक से दो व तीन पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज भी बनाया गया है। वहीं बड़े स्टेशनों की तरह कोच गाइडेंस पोल लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को यह देखने की सुविधा मिलेगी कि कौनसा कोच किस जगह आ रहा है। हर पोल डिजीटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही यहां पूरे स्टेशन परिसर में अनाउंसमेंट के लिए स्पीकर लगाए जा रहे हैं जो पूर्णतया कम्प्यूटरीकृत हैं।
चारदीवारी से कवर्ड होगा
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर कोटा स्टोन की जगह मार्बल लगाया गया है। वहीं पार्किंग के लिए बनने वाला शेड पूरी तरह कवर्ड होगा। इससे वाहनों की सुरक्षा भी हो सकेगी। झालावाड़ रेलवे स्टेशन अभी चारों तरफ से खुला हुआ है। ऐसे में कोई भी कहीं से आ जाता है। अब अमृत भारत योजना में पूरा स्टेशन चारदीवारी से कवर्ड किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के साथ अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार झालावाड़ स्टेशन एनएसडी-5 श्रेणी के स्टेशनों में शामिल है। यह स्टेशन अमृत योजना में शामिल है और यहां 16.12 करोड़ रुपए के कार्य चल रहे हैं।
सामने पार्क और तिरंगा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार झालावाड़ रेलवे स्टेशन के सामने इन दिनों पार्किंग, पार्क आदि काम चल रहा है। पार्क के लिए खुदाई करके मिट्टी डाली जा रही है। वहीं यहीं पर पार्किंग के लिए भी काम चल रहा है। पार्क में विशाल तिरंगा लहराएगा। इसके पोल खड़ा कर दिया गया है। तिरंगा के बगल में ही दूसरा पोल भी लगा है जिस पर हाईमास्क लाइटें लगाई जाएगी।
दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग
रेलवे स्टेशन की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की गई है। इनमें गागरोन दुर्ग, वन्यजीव, जंगल और अन्य पर्यटन स्थल शामिल है। यह पेंटिंग यात्रियों को लुभा रही है। वहीं इन दिनों अन्य दीवारों का रंगरोगन का काम भी चल रहा है।