scriptMoradabad News: मुरादाबाद में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद बढ़ी ठंड | Weather patterns changed in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद बढ़ी ठंड

Moradabad Weather: यूपी के मुरादाबाद में मौसम में बदलाव के कारण ठंड बढ़ गई है। बारिश के बाद तापमान 27 डिग्री अधिकतम और 12 डिग्री न्यूनतम दर्ज किया गया। ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है।

मुरादाबादFeb 23, 2025 / 01:18 pm

Mohd Danish

Weather patterns changed in Moradabad

Moradabad News: मुरादाबाद में बदला मौसम का मिजाज..

Moradabad Weather News: मुरादाबाद में सुबह में निकली धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिली। शनिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। शनिवार सुबह ठंडी हवाओं के साथ शुरू हुई। जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए और अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश की। हालांकि दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंड का अहसास बना रहा।

किसान चिंचित

बाजारों और सड़कों पर लोगों की चहल-पहल कम रही। बदलते मौसम की बजह से बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। ऐसे में छोटे बच्चों को जुकाम, खांसी, निमोनिया आदि की समस्या हो रही है। किसानों ने बताया कि अगर आगे बारिश होती है तो आलू व सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है। जिससे पैदावार पर भी असर पड़ेगा। जिसकों लेकर किसान चिंचित हैं।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद बढ़ी ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो