scriptMoradabad News: मुरादाबाद में सिपाही ने पिस्टल दिखा लूटी महिला की आबरू, संभल एसपी को ड्राइवर रह चुका आरोपी | In Moradabad constable looted woman honor by showing her pistol | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में सिपाही ने पिस्टल दिखा लूटी महिला की आबरू, संभल एसपी को ड्राइवर रह चुका आरोपी

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद की एक महिला ने सिपाही पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को प्रताड़ित किया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुरादाबादFeb 23, 2025 / 12:43 pm

Mohd Danish

In Moradabad constable looted woman honor by showing her pistol

Moradabad News: मुरादाबाद में सिपाही ने पिस्टल दिखा लूटी महिला की आबरू..

Moradabad News In Hindi: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में रहने वाली एक महिला ने सिपाही पर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के आजाद नगर लोधीपुर निवासी सिपाही नितेश गंगवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि आरोपी संभल जिले में तैनात है और संभल के तत्कालीन एसपी की सरकारी गाड़ी का ड्राइवर रह चुका है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित महिला ने बताया कि तीन साल पहले उसके पति ने एक एप पर कार देखी थी। जिसे खरीदने के लिए पति ने एप पर दिए गए नंबर पर कॉल की। कॉल महिला के मोबाइल से ही की गई थी।

महिला घर पर अकेली थी

तब कार स्वामी ने अपना नाम नितेश गंगवार बताया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। नितेश गंगवार अपनी कार लेकर मुरादाबाद आ गया। पति-पत्नी ने कार देखकर पसंद न आने पर कार खरीदने से इनकार कर दिया। इसके बाद भी नितेश ने महिला से फोन पर बातचीत जारी रखी। अगस्त 2022 में एक दिन महिला घर पर अकेली थी।

पिस्टल दिखा किया दुष्कर्म

उसका पति किराये पर गाड़ी चलाने बाहर गया था, जबकि बच्चे स्कूल गए थे। आरोप है कि सिपाही ने महिला की कनपटी पर पिस्टल लगा दी और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि वह पुलिस विभाग में है।

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

उसने खुद को संभल के तत्कालीन एसपी का ड्राइवर बताया। शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने महिला से रुपये भी ऐंठ लिए। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने एसपी संभल से शिकायत की तो आरोपी नितेश गंगवार ने उसके बेटे को अगवा कर लिया और प्रार्थनापत्र वापस लेने के लिए दबाव बनाया।

महिला से लिए 70 हजार

इसके बाद मजबूर होकर महिला ने अपना प्रार्थनापत्र वापस ले लिया। इसके बाद से आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उससे कहा कि वह उसे 70 हजार रुपये दे देगी तो वह उसका शोषण बंद करेगा। महिला ने आरोपी को रुपये भी दे दिए।
यह भी पढ़ें

संभल में 87 देव तीर्थों की खोज, डीएम बोले- तीर्थ स्थल के रूप में विकसित होगा शहर

जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद भी आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद में सिपाही ने पिस्टल दिखा लूटी महिला की आबरू, संभल एसपी को ड्राइवर रह चुका आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो