scriptएक साथ हुआ पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार, घर में मचा कोहराम, दर्दनाक सड़क हादसे में हुई थी मौत | Last Rites Of Father-Son Performed Together Chaos In Family, Died In Road Accident | Patrika News
नागौर

एक साथ हुआ पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार, घर में मचा कोहराम, दर्दनाक सड़क हादसे में हुई थी मौत

Unknown Vehicle Hit Bike: कुड़छी निवासी हनुमान राम जाट (70) व उसका पुत्र साजनराम (20) मोटरसाइकिल पर रात को खेत से गांव लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से साजन राम व हनुमान राम की मौके पर ही मौत हो गई।

नागौरFeb 25, 2025 / 01:45 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

2 Died In Rajasthan Road Accident: खींवसर के कुड़छी गांव में मोटरसाइकिल पर खेत से घर लौट रहे पिता- पुत्र की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को शव दे दिया गया। जिसके बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। दोनों का एक साथ ही अंतिम संस्कार हुआ।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार कुड़छी निवासी हनुमान राम जाट (70) व उसका पुत्र साजनराम (20) मोटरसाइकिल पर रात को खेत से गांव लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से साजन राम व हनुमान राम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें

Fire in Roadways Bus: खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जा रही रोडवेज बस बनी आग का गोला, 47 यात्री थे सवार

नागौर के मूण्डवा तिराहे पर सोमवार शाम को बाइक ने पैदल राहगीर को टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि सड़क दुर्घटना में चार जनें घायल हो गए। इनमें से एक को जोधपुर रैफर किया है।
पुलिस के अनुसार आसाम निवासी विजय (55) शाम को नेशनल हाइवे-58 व स्टेट हाइवे-39 के तिराहे पर पैदल जा रहा था, तभी तेजी से आई एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक भी घायल हो गए। घायलों में राजाराम (22) भडाना का रहने वाला था, वहीं इसराज अंसारी (37) व असनीम अंसारी (30) यूपी के कुशीनगर के।
यह भी पढ़ें

करंट की चपेट में आया संविदाकर्मी, कटकर अलग हुए दोनों हाथ, गंभीर हालत में कोटा रेफेर, ग्रामीणों ने किया रस्ता जाम

चारों घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर विजय को जोधपुर रैफर किया गया। गौरतलब है कि इस स्थान पर करीब एक सप्ताह पहले लोडिंग वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई थी।

Hindi News / Nagaur / एक साथ हुआ पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार, घर में मचा कोहराम, दर्दनाक सड़क हादसे में हुई थी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो