Delhi Election 2025: मतदान केंद्र पर ‘रील’ बनाई तो होगी कार्रवाई, दिल्ली पुलिस ने जारी की चेतावनी
Delhi Election 2025: दिल्ली पुलिस मुख्यालय में प्रेस विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने कहा, “इस नियम का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार कल शाम, 3 फरवरी को थम गया है। दिल्ली पुलिस ने मतदान केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग (Instagram Reels, Shorts) और ‘रील’ बनाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया की सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में प्रेस विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था Zone-2) मधुप तिवारी ने कहा, “इस नियम का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
दरअसल, दिल्ली पुलिस और चुनाव अधिकारी इलेक्शन को शांतिपूर्ण ठंग से कराना चाहते हैं। ऐसे में मतदाताओं की गोपनीयता बनाए रखना महत्वपूर्ण है। वीडियो रिकॉर्डिंग (Reels) से मतदाता की पहचान सार्वजनिक हो सकती है। इसके अलावा मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से रोकने के लिए। वीडियो रिकॉर्डिंग का उपयोग मतदान में दबाव बनाने या मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है। स्पेशल पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने कहा कि इसका मकसद मतदान के दौरान उत्पन्न होने वाले व्यवधानों को रोकना है और चुनाव प्रक्रिया की शुचिता को बनाए रखना है।
मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं
स्पेशल पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने कहा, “निर्वाचन आयोग के सख्त दिशा-निर्देश हैं कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन (Mobile Phone Ban) ले जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर रखेगी। ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई मतदान केंद्रों के अंदर की तस्वीरें या वीडियो तो पोस्ट नहीं कर रहा है।’ हर मतदान केंद्र पर इसका मैसेज भी प्रचार माध्यमों के जरिए दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस की ओर से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जनता को जागरूक किया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
दिल्ली चुनाव 2025: मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण बातें
-अपना मतदाता पहचान पत्र (ID Card) या आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूर साथ रखें। -अपने मतदान केंद्र (Voting Booth) के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
-शांतिपूर्वक मतदान करें और किसी भी तरह की हिंसा या विवाद से बचें। -मतदान प्रक्रिया में किसी भी अनियमितता की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Delhi Election 2025: शेड्यूल
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग पांच फरवरी को होगी। जबकि वोटों की मतगणना आठ फरवरी 2025 को होगी।