scriptNew Income Tax Bill: नए इनकम टैक्स बिल को मिल सकती है मंजूर | New Income Tax Bill: New Income Tax Bill may get approval | Patrika News
राष्ट्रीय

New Income Tax Bill: नए इनकम टैक्स बिल को मिल सकती है मंजूर

New Income Tax Bill: नया इनकम टैक्स बिल 10 फरवरी को लोकसभा में पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी तारीख की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

भारतFeb 07, 2025 / 07:21 am

Ashib Khan

New Income Tax Bill

New Income Tax Bill

New Income Tax Bill: नए इनकम टैक्स बिल को शुक्रवार यानी 7 फरवरी को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। वहीं यह बिल अगले सप्ताह लोकसभा में पेश किया जा सकता है। केंद्रीय बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि केंद्र सरकार नया आयकर विधेयक लाएगा और नया आयकर विधेयक स्पष्ट और सीधा होगा। 

10 फरवरी को लोकसभा में हो सकता है पेश

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार नया इनकम टैक्स बिल 10 फरवरी को लोकसभा में पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी तारीख की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पीएम मोदी नए आयकर विधेयक पर चर्चा के लिए शुक्रवार शाम को कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 

31 जनवरी से शुरू हुआ था बजट सत्र

बता दें कि संसद में 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू हुआ था। बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक जारी रहेगा। जबकि दूसरा सत्र 10 मार्च को शुरू होगा और 4 अप्रैल को समाप्त होगा। 

1961 के पुराने आयकर अधिनियम की लेगा जगह

दरअसल, नया इनकम टैक्स बिल 1961 के पुराने आयकर अधिनियम की जगह लेगा। इससे जटिलता 60 प्रतिशत कम हो सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार नए कानून का उद्देश्य करदाताओं के लिए आयकर कानूनों की जटिलताओं को समझना आसान बनाना है। इससे व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए कर अनुपालन अधिक सुलभ हो जाएगा तथा कानूनी विवाद भी कम हो जाएंगे।

नया बिल स्पष्ट और सीधा होगा

निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को कहा था कि मुझे इस सदन और देश को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नया इनकम टैक्स बिल ‘न्याय’ की उसी भावना को आगे बढ़ाएगा। नया बिल स्पष्ट और सीधा होगा।

Hindi News / National News / New Income Tax Bill: नए इनकम टैक्स बिल को मिल सकती है मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो