सीजन का करेंगी आगाज
इस दल में मनु भाकर दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं में चुनी गई एकमात्र निशानेबाज हैं। वह इन विश्व कप से अपने सीजन की शुरुआत करेंगी और 10 मीटर एयर पिस्टल व 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगी। 14 मार्च से शिविर की शुरुआत
आगामी दो विश्व कप के लिए चयनित किए गए निशानेबाजों का एक कैंप भी लगेगा। यह कैंप दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में लगेगा।
गुलवीर ने विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाया
भारत के लंबी दूरी के धावक गुलवीर सिंह ने शुक्रवार रात बोस्टन में टेरियर डीएमआर चैलेंज इंडोर प्रतियोगिता की 5000 मीटर स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहते हुए आगामी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारतीय सेेना के इस 26 वर्षीय एथलीट ने 12 मिनट 59.77 सेकेंड का समय निकाला और अपने प्रदर्शन में सुधार किया। हालांकि वह पदक जीतने से चूक गए। इस स्पर्धा में अमेरिका के 1500 मीटर के ओलंपिक चैंपियन कोल होकर ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 12:58.82 मिनट का समय निकाला।