scriptISSF World Cup में भारतीय निशानेबाजी दल की अगुआई करेंगी मनु भाकर | Manu Bhaker will lead the Indian shooting team in the ISSF World Cup | Patrika News
अन्य खेल

ISSF World Cup में भारतीय निशानेबाजी दल की अगुआई करेंगी मनु भाकर

ISSF World Cup: मनु भाकर इस साल के शुरुआती दो विश्व कप में भारतीय निशानेबाजी दल की अगुआई करेंगी। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने आगामी दो आईएसएसएफ विश्व कप के लिए 35 सदस्यीय दल की घोषणा की है।

भारतFeb 23, 2025 / 09:30 am

lokesh verma

Manu Bhaker
ISSF World Cup: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर इस साल के शुरुआती दो विश्व कप में भारतीय निशानेबाजी दल की अगुआई करेंगी। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने आगामी दो आईएसएसएफ विश्व कप के लिए 35 सदस्यीय दल की घोषणा की है। पहला विश्व कप अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक से 11 अप्रैल और दूसरा विश्व कप पेरू के लीमा में 13 से 22 अप्रेल तक खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

सीजन का करेंगी आगाज

इस दल में मनु भाकर दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं में चुनी गई एकमात्र निशानेबाज हैं। वह इन विश्व कप से अपने सीजन की शुरुआत करेंगी और 10 मीटर एयर पिस्टल व 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगी।

14 मार्च से शिविर की शुरुआत

आगामी दो विश्व कप के लिए चयनित किए गए निशानेबाजों का एक कैंप भी लगेगा। यह कैंप दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में लगेगा।

यह भी पढ़ें

पेरिस ओलंपिक में खराब प्रदर्शन वाले भारतीय एथलीटों पर गिरी खेल मंत्रालय की गाज

गुलवीर ने विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाया

भारत के लंबी दूरी के धावक गुलवीर सिंह ने शुक्रवार रात बोस्टन में टेरियर डीएमआर चैलेंज इंडोर प्रतियोगिता की 5000 मीटर स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहते हुए आगामी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारतीय सेेना के इस 26 वर्षीय एथलीट ने 12 मिनट 59.77 सेकेंड का समय निकाला और अपने प्रदर्शन में सुधार किया। हालांकि वह पदक जीतने से चूक गए। इस स्पर्धा में अमेरिका के 1500 मीटर के ओलंपिक चैंपियन कोल होकर ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 12:58.82 मिनट का समय निकाला।

Hindi News / Sports / Other Sports / ISSF World Cup में भारतीय निशानेबाजी दल की अगुआई करेंगी मनु भाकर

ट्रेंडिंग वीडियो