scriptCG News: ट्रक चालकों से हुई मारपीट! ड्राइवरों ने दी चेतावनी, कहा- सप्ताहभर में RTO बैरियर बंद नहीं हुआ तो होगा आंदोलन.. | CG News: Fighting with truck drivers! Drivers warned, said- If RTO barrier | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: ट्रक चालकों से हुई मारपीट! ड्राइवरों ने दी चेतावनी, कहा- सप्ताहभर में RTO बैरियर बंद नहीं हुआ तो होगा आंदोलन..

CG News: राजनांदगांव जिले में आरटीओ बैरियर में ट्रक चालकों से अवैध वसूली व मारपीट किय जाने पर छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ ने सात दिन के भीतर बैरियर बंद कराने की मांग की है।

राजनंदगांवFeb 03, 2025 / 08:38 am

Shradha Jaiswal

CG News: ट्रक चालकों से हुई मारपीट! ड्राइवरों ने दी चेतावनी, कहा- सप्ताहभर में RTO बैरियर बंद नहीं हुआ तो होगा आंदोलन..
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पाटेकोहरा स्थित आरटीओ बैरियर में ट्रक चालकों से अवैध वसूली व मारपीट किए जाने का मामला सामने आने पर छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ ने सात दिन के भीतर बैरियर बंद कराने की मांग की है। संघ का कहना है कि बैरियर बंद नहीं हुआ तो छत्तीसगढ़ सहित देशभर के ड्राइवर आंदोलन करेंगे।
ड्राइवर संघ की चेतावनी से सरकार में हड़कंप मच गया है। खबर है कि राज्य सरकार की ओर से बैरियर प्रभारी को हटाकर दूसरे को प्रभार सौंपा गया है। तिरपुरा निवासी ट्रक चालक नंदन दास ने शनिवार रात को बेरियर में अवैध उगाही का विरोध किया तो बैरियर के कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। खून आते तक ड्राइवर को पीटा गया।
यह भी पढ़ें

CG RTO Fraud: आरटीओ दफ्तर में लूट… लाइसेंस बनवाने सहित हर काम के लिए हो रही अवैध वसूली

CG News: क्षुब्ध ड्राइवर ने की खुदकुशी की कोशिश

इस घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर ड्राइवर ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। यह वीडियो भी वायरल हो गया था। इस घटना के बाद रात को बैरियर में जमकर हंगामा हुआ था। देर तक नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम में लोग फंस गए थे।
दूसरे दिन मारपीट में घायल ट्रक चालक ने चिचोला चौकी में मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी नरेश बंजारे ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। मारपीट की शिकायत मिली है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: ट्रक चालकों से हुई मारपीट! ड्राइवरों ने दी चेतावनी, कहा- सप्ताहभर में RTO बैरियर बंद नहीं हुआ तो होगा आंदोलन..

ट्रेंडिंग वीडियो