ड्राइवर संघ की चेतावनी से सरकार में हड़कंप मच गया है। खबर है कि राज्य सरकार की ओर से बैरियर प्रभारी को हटाकर दूसरे को प्रभार सौंपा गया है। तिरपुरा निवासी ट्रक चालक नंदन दास ने शनिवार रात को बेरियर में अवैध उगाही का विरोध किया तो बैरियर के कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। खून आते तक ड्राइवर को पीटा गया।
CG News: क्षुब्ध ड्राइवर ने की खुदकुशी की कोशिश
इस घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर
ड्राइवर ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। यह वीडियो भी वायरल हो गया था। इस घटना के बाद रात को बैरियर में जमकर हंगामा हुआ था। देर तक नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम में लोग फंस गए थे।
दूसरे दिन
मारपीट में घायल ट्रक चालक ने चिचोला चौकी में मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी नरेश बंजारे ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। मारपीट की शिकायत मिली है।