scriptसाइबर अपराध के प्रति सजगता आवश्यक और लालच से दूरी बनाए रखना चाहिए | Patrika News
श्री गंगानगर

साइबर अपराध के प्रति सजगता आवश्यक और लालच से दूरी बनाए रखना चाहिए

सूरतगढ़. साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है। यह समाज के लिए गंभीर समस्या ब गई है। साइबर फ्रॉड में अनपढ़ के साथ साथ शिक्षित व्यक्ति भी शिकार हो रहा है। साइबर ठगी मामलों में वर्तमान में एआई आधुनिक तकनीक अपराधों को बढ़ाने का कार्य कर रही है। इससे ब्लैकमेलिंग भी हो रही है। साइबर अपराधों को लेकर सावचेती ही सुरक्षा सुनिश्चित करती है। साइबर सुरक्षा जागरुकता बेहद जरूरी है। साथ ही ठगों के लालच से दूरी व डरे बगैर सूझबूझ से काम लेना ही साइबर अपराधों की आफत से हमको बचा सकता है। राजस्थान पत्रिका के साइबर सुरक्षा को लेकर चल रहे अभियान साइबर सुरक्षा कवच के तहत पीएमश्री सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने यह बातें कही।

श्री गंगानगरFeb 22, 2025 / 11:05 am

Jitender ojha

सूरतगढ़. साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है। यह समाज के लिए गंभीर समस्या ब गई है। साइबर फ्रॉड में अनपढ़ के साथ साथ शिक्षित व्यक्ति भी शिकार हो रहा है। साइबर ठगी मामलों में वर्तमान में एआई आधुनिक तकनीक अपराधों को बढ़ाने का कार्य कर रही है। इससे ब्लैकमेलिंग भी हो रही है। साइबर अपराधों को लेकर सावचेती ही सुरक्षा सुनिश्चित करती है। साइबर सुरक्षा जागरुकता बेहद जरूरी है। साथ ही ठगों के लालच से दूरी व डरे बगैर सूझबूझ से काम लेना ही साइबर अपराधों की आफत से हमको बचा सकता है। राजस्थान पत्रिका के साइबर सुरक्षा को लेकर चल रहे अभियान साइबर सुरक्षा कवच के तहत पीएमश्री सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने यह बातें कही। आयोजित कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ सदर थाना के कांस्टेबल विद्याधर शर्मा ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा व सावचेती का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि साइबर अपराध का मकडज़ाळ बढ़ता ही जा रहा है। इससे आर्थिक बर्बादी होती है। इसके तहत कभी भी अनजान एपीके फाइल या एनी डेस्क जैसी संदिग्ध एप डाउनलोड ना करें। फाईफाई का इस्तेमाल करने में सावधानी बहुत ही आवश्यकता है।

हो रहे है रुपए रिफण्ड, आमजन रहे सजग

साइबर एक्सपर्ट सदर थाना के कांस्टेबल विद्याधर शर्मा ने बताया कि साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साइबर अपराध की वजह से आमजन को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। साइबर ठगी होने से 1930 नम्बर पर कॉल करें। यह कार्य भी 48 घंटेे में करना आवश्यक है। ताकि पुलिस हैंकर के अकाउंट के ब्लॉक करके रुपए रिफण्ड की कार्रवाई कर सके।

सोशल साइटों के इस्तेमाल में रखे सावधानी

सीआईडी के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने कहा कि सोशल साइटों को सावधानी से चलाए। इन सोशल साइटों पर साइबर ठग गिरोह सक्रिय रहते हैं। साइबर अपराधी बच्चों के नाम पर ठगी के प्रयास करते हैं। वही, फ्री स्कीम के प्रलोभन देकर फंसाकर बैंक खाता तक साफ कर देते हैं। ऐसे में आमजन को सजग व जागरूक होने की जरूरत है।

सावधानी ही है बचाव

सीबीईओ नरेश रिणवां ने राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जागरूक करने का कार्य कार्य करते हैं। साइबर अपराध का ग्राफ लगतार बढ़ रहा है। समाज व परिवार को ऐसे अपराध से बचने की जरूरत है। विद्यार्थी साइबर फ्रॉड से सावधान रहे तथा अपने अभिभावकों को भी सजग करें।वही, राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर खत्री ने कहा कि साइबर ठग गिरोह के रूप में काम करते हैं तथा हर सोशल साइट पर तैयार है। साइबर ठग ऑनलाइन शॉपिंग में आमजन को ठगते हैं। इसके लिए सजगता से कार्य करने की जरूरत है।शारीरिक शिक्षक संजीव भारद्वाज ने राजस्थान पत्रिका की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में सोशल साइटों की वजह से अपराध लगातार बढ़ रहा है। साइबर ठग गिरोह बड़ों से लेकर बच्चों तक ठग रहे हैं। ऐसे में युवाओं को सोशल साइटों से दूरी बनाकर रखे। शिक्षा व खेल के माध्यम से आगे बढ़े।राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की उप प्रधानाचार्य कैलाश कुमारी ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध वर्तमान में खतरनाक बनकर उभर चुका है। पुलिस की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद साइबर ठगों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। सरकारों को भी साइबर ठगी मामले में अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़े…

Jaipur Metro: जयपुर में 100KM के एरिया में मेट्रो चलाने की योजना, सड़कों से हटेंगी वाहनों की रेलमपेल; दूरी भी घटेगी

आर्थिक नुकसान से बचने की आवश्यकता

सदर थाना की कांस्टेबल राजवीर कौर ने बताया कि वर्तमान लेन देन का काम सब ऑनलाइन हो गया है। साइबर ठगी के मामले भी इसी वजह से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग आमजन को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है। इसके प्रति जागरूक कर आर्थिक नुकसान से बचने की जरूरत है। वही,राठी राजकीयउच्च माध्यमिक विद्यालय के उपप्रधानाचार्य विकास वर्मा ने राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से समाज को लाभ ही मिलता है। वर्तमान में मोबाइल जीवन की जररत बन गया है। सोशल सोइटों में साइबर ठग गिरोह सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। अनचान लोगों को अपना ओटीपी नम्बर ना दें, सतर्कता बरतें।
यह भी पढ़े…

मारण गळियां पटाके, नियमां दी उड़ाते धज्जियां काके, पुलिस ले आई थाने उठा के

साइबर फ्रॉड में हो रहा इजाफा

राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता रमन ने राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढऩे के साथ ही अपराध बढ़ा है। सोशल साइटों पर विभिन्न तरह की स्कीमों के माध्यम से साइबर ठग सक्रिय रहते हैं। ऐसे में सोशल साइटों के इस्तेमाल सावधानी से करें।

Hindi News / Sri Ganganagar / साइबर अपराध के प्रति सजगता आवश्यक और लालच से दूरी बनाए रखना चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो