ट्यूमर एंबुलाइजेशन रक्त आपूर्ति को रोकने की एक प्रक्रिया
न्यूरो सर्जन डॉ.के.जी.लोधा ने बताया कि ट्यूमर एंबुलाइजेशन ट्यूमर की रक्त आपूर्ति को रोकने की एक प्रक्रिया है। जो मिनिमलइनवेंसिव तरीके से बिना किसी चीरफाड़ के एक पतली ट्यूब (कैथेटर) के माध्यम से विभिन्न पदार्थों जैसे पीवीए पार्टिकल, कोइल एवं विशेष लिक्विड पदार्थ। (ओनेक्सग्ल्यू) को ट्यूमर की रक्त वाहिनियों मेंं डालकर की जाती है। जिससे ट्यूमर मेंं रक्तप्रवाह की कमी होने लगती है। उसके अंदर की कोशिकाएं मरने लगती है। इससे ऑपरेशन के दौरान होने वाली ब्लीडिंग को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
विश्व प्रसिद्ध न्यूरो इंटरवेंशनिस्ट डॉ. शाकिर हुसैन का महत्वपूर्ण योगदान
आने वाले समय में दिमाग के कई प्रकार की ट्यूमर के लिए दी जाने वाली कीमोथैरेपी एवं रेडियोथैरेपी के लिए भी इसी पद्धति का उपयोग में लाना संभव हो सकेगा। जिससे मरीज को होने वाले दुष्प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। न्यूरो इंटरवेंशन जैसी नई एवं मिनिमलइनवेंसिव तकनीकी की शुरुआत आरएनटी मेडिकल कॉलेज में करने में विश्व प्रसिद्ध न्यूरो इंटरवेंशनिस्ट एवं मार्गदर्शक प्रो. डॉ.शाकिर हुसैन हकीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।