scriptएडवांस चिकित्सा पद्धति ट्यूमर एंबुलाइजेशन से मरीज का सफल ऑपरेशन | Patrika News
उदयपुर

एडवांस चिकित्सा पद्धति ट्यूमर एंबुलाइजेशन से मरीज का सफल ऑपरेशन

देश के चुनिंदा संस्थानों में है यह पद्धति, मंहगा इलाज होने पर भी आरएनटी में निशुल्क

उदयपुरFeb 04, 2025 / 11:07 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

signs of brain tumor : These can be signs of tumor in the brain, you should also know

signs of brain tumor : These can be signs of tumor in the brain, you should also know

उदयपुर. देश के चुनिंदा संस्थानों में उपलब्ध एडवांस चिकित्सा पद्धति ट्यूमर एंबुलाइजेशन से यहां आरएनटी के सुपर स्पेशलियिटी के न्यूरो सर्जरी विभाग में पहला सफल ऑपरेशन किया। काफी महंगा इलाज होने के बावजूद यह आरएनटी में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य ‘मा’ योजना में ऑपरेशन निशुल्क हुआ। इसकी शुरुआत होने से इस रोग से ग्रसित आदिवासी अंचल के गरीब मरीजों को फायदा पहुंचेगा। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विपिन माथुर ने बताया कि सुपर स्पेशलियिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती चित्ताैड़गढ़ निवासी धर्मेन्द्र नाथ (44) पुत्र शिवनाथ योगी के मस्तिष्क के दाएं हिस्से में 8 सेमी.का ट्यूमर था। इससे उनके शरीर के बाएं हिस्से में कमजोरी एवं सिर दर्द हो रहा था। जांच के बाद न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. गौरव जायसवाल, डॉ. के.जी. लोधा, एनेस्थिसिया विभाग के डॉ.खेमराज मीणा, डॉ.संदीप शर्मा की टीम ने अत्याधुनिक न्यूरो इंटरवेंशन तकनीकी ट्यूमर एंबुलाइजेशन एवं सर्जरी से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। यह पद्धति देश के चुनिंदा संस्थानों में ही उपलब्ध है। इसके लिए मरीजों को बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है, लेकिन आरएनटी में उपचार निशुल्क है। वर्तमान में आरएनटी में मस्तिष्क के ट्यूमर के अलावा दिमाग में खून के थक्के (क्रोनिकसबड्यूरल हिमेटोमा), ब्रेन एन्यूरिज्म, ब्रेन एवीएम का भी इलाज न्यूरो इंटरवेंशन से राज्य सरकार की योजना में निशुल्क किया जा रहा है।

ट्यूमर एंबुलाइजेशन रक्त आपूर्ति को रोकने की एक प्रक्रिया

न्यूरो सर्जन डॉ.के.जी.लोधा ने बताया कि ट्यूमर एंबुलाइजेशन ट्यूमर की रक्त आपूर्ति को रोकने की एक प्रक्रिया है। जो मिनिमलइनवेंसिव तरीके से बिना किसी चीरफाड़ के एक पतली ट्यूब (कैथेटर) के माध्यम से विभिन्न पदार्थों जैसे पीवीए पार्टिकल, कोइल एवं विशेष लिक्विड पदार्थ। (ओनेक्सग्ल्यू) को ट्यूमर की रक्त वाहिनियों मेंं डालकर की जाती है। जिससे ट्यूमर मेंं रक्तप्रवाह की कमी होने लगती है। उसके अंदर की कोशिकाएं मरने लगती है। इससे ऑपरेशन के दौरान होने वाली ब्लीडिंग को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

विश्व प्रसिद्ध न्यूरो इंटरवेंशनिस्ट डॉ. शाकिर हुसैन का महत्वपूर्ण योगदान

आने वाले समय में दिमाग के कई प्रकार की ट्यूमर के लिए दी जाने वाली कीमोथैरेपी एवं रेडियोथैरेपी के लिए भी इसी पद्धति का उपयोग में लाना संभव हो सकेगा। जिससे मरीज को होने वाले दुष्प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। न्यूरो इंटरवेंशन जैसी नई एवं मिनिमलइनवेंसिव तकनीकी की शुरुआत आरएनटी मेडिकल कॉलेज में करने में विश्व प्रसिद्ध न्यूरो इंटरवेंशनिस्ट एवं मार्गदर्शक प्रो. डॉ.शाकिर हुसैन हकीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Hindi News / Udaipur / एडवांस चिकित्सा पद्धति ट्यूमर एंबुलाइजेशन से मरीज का सफल ऑपरेशन

ट्रेंडिंग वीडियो