scriptBhilwara news :पहली कक्षा में प्रवेश की पात्र बेटियों को मिलेंगे चार-चार हजार रुपए | Bhilwara news: Girls eligible for admission in first grade will get four thousand rupees each | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news :पहली कक्षा में प्रवेश की पात्र बेटियों को मिलेंगे चार-चार हजार रुपए

लाडो प्रोत्साहन योजना

भीलवाड़ाFeb 22, 2025 / 05:02 pm

Suresh Jain

Daughters eligible for admission in first grade will receive four thousand rupees each

Daughters eligible for admission in first grade will receive four thousand rupees each

Bhilwara news : बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच एवं बेहतर शिक्षण व स्वास्थ्य के लिए राजकीय व निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने वाली पात्र बेटियों को लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से तृतीय किस्त का भुगतान किया जाएगा। योजना के तहत स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाली पात्र बेटियों को विभाग 4 हजार रुपए प्रोत्साहन के रूप में देगा। यह राशि सरकारी और निजी किसी भी स्कूल में प्रवेश लेकर स्कूल जाना प्रमाणित होने पर जारी की जाएगी।
स्कूलों से शाला दर्पण पर आवेदन

बेटी के जन्म से लेकर इसके बाद मिलने वाली नकद राशि की लाडो प्रोत्साहन योजना के रूप में किस्त मिलेगी। इसके लिए बच्ची के अभिभावक को संबंधित शिक्षण संस्थान में बैंक खाता, आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज देने होंगे। जिनके आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन करेगा। अब स्कूलों से शाला दर्पण पर आवेदन लिए जा रहे है। इसके बाद विभाग बालिका के अभिभावक के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित करेगा।
योजना में पात्रता की यह शर्त

सरकारी चिकित्सालय अथवा जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में बालिका का जन्म हुआ होना चाहिए। लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ राजस्थान जन आधार कार्ड के माध्यम से ही दिए जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग से बेटी के जन्म पर प्रथम और टीकाकरण पर दूसरी किस्त प्राप्त की गई हो। शाला में प्रवेश के समय बालिका के माता-पिता का जनाधार कार्ड एवं बैंक पासबुक देनी होगी।
दो संतानों की शर्त हटी

सुवाणा के सीबीईओ डाॅ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि चार हजार रुपए कक्षा एक में प्रवेश लेने वाली सभी पात्र बेटियों को मिलेंगे। शर्त यह है कि उनका जन्म सरकारी अस्पतालों या जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो। वे पहले की दो किस्ते भी ले चुकी हो। इससे पहले राजश्री योजना में दो संतान पर ही योजना का लाभ मिलने की शर्त इस योजना में हटा दी है।
राजश्री योजना को समाहित

सरकार ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राजश्री योजना को समाहित करते हुए पिछले साल 1 अगस्त को लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की थी। योजना के तहत जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक बेटियों को सात चरणों में एक लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसमें बेटी के जन्म व एक साल पूरा होने पर 2500-2500 व कक्षा एक में प्रवेश पर 4 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह छठीं में प्रवेश पर 5, 10 वीं में 11 हजार, 12वीं में 25 व स्नातक उत्तीर्ण करने और 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के दिए जाएंगे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news :पहली कक्षा में प्रवेश की पात्र बेटियों को मिलेंगे चार-चार हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो