अधीक्षण खनिज अभियंता ओपी काबरा ने बताया कि बिजौलियां खनन क्षेत्र में विभागीय टीम ने पुलिस विभाग से समन्वय बनाते हुए अवैध खनन, भण्डारण और परिवहन पर लगातार कार्रवाई कर रही है। विभाग ने एक माह में 31 कार्रवाई करते हुए 40 वाहन व मशीनरी जब्त की है। इसके अलावा चार एफआईआर बिजौलिया थाने में दर्ज कराई है।
बिजौलियां खनिज अभियंता प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 18 जनवरी से 20 फरवरी तक अवैध खनन, परिवहन के खिलाफ अभियान चलाते हुए 31 कार्रवाई की है। इसमें अवैध खनन के 4 प्रकरण, अवैध परिवहन के 25 और अवैध खनिज भण्डारण के 2 प्रकरण शामिल है। अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस में 4 मामले दर्ज कराए है। अग्रवाल ने बताया कि सहायक खनिज अभियंता बंशीलाल सुथार, फोरमैन गिरिराज मीणा व जितेंद्र भारद्वाज लगातार कार्रवाई कर रहे है। इस दौरान एक 1.75 करोड़ का पंचनामा बनाया है। इसके अलावा 20.24 लाख रुपए की वसूली की गई है।
नया नगर में 12 वाहन जब्त अग्रवाल ने बताया कि नया नगर में सरकारी बिलानाम जमीन पर लंबे समय से अवैध खनन हो रहा था। टीम को शिकायत मिलने पर 5 फरवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 वाहनों को जब्त किया था। यह सभी वाहन अभी बिजौलिया थाने में खड़े है। इन वाहन मालिकों के खिलाफ पंचनामा बनाया गया है।
राजस्व विभाग की नहीं मिला साथ अवैध खनन को रोकने में खनिज व पुलिस विभाग के अलावा वन, तहसीलदार, पटवारी व गिरदावर यानी राजस्व विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन बिजौलिया क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई राजस्व विभाग की ओर से नहीं की गई है। नया नगर में बिलानाम जमीन पर अवैध खनन पिछले चार साल से था, लेकिन राजस्व विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की ।
सूचना मिलने पर करते कार्रवाई बिजौलियां तहसीलदार ललित डीडवानिया का कहना है कि जब भी अवैध खनन की सूचना मिलती है तो संयुक्त रूप से कार्रवाई करते है। नया नगर में अवैध खनन की हमें सूचना नहीं मिली थी। उस दिन विभाग की ओर से किसान कार्ड बनाने का शिविर था। ऐसे भी राजस्व विभाग ने सलाविया में एक एफआईआर, खेरखेड़ा में पंचनामा, उदपुरिया में वाहन व पंचनामा बनाया तथा आटी में दो पंचनामा बनाए है। बिजौलियां में कई लीज के बाहर भी खनन हो रहा है, लेकिन कोई सूचना नहीं है।