शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षा विभागीय परीक्षा के पंजीयक की ओर से सभी सीबीईओ को आदेश जारी किए हैं कि कक्षा 5 के लिए ऑनलाइन आवेदन से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए विद्यालय लॉगिन 25 फरवरी तक पुन: विशेष अवसर देकर खोला जा रहा है। अत: सतत मॉनिटरिंग कर वंचित रहे विद्यार्थियों के आवेदन भरवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिले में ऐसे नवीन मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय जो पीएसपी पोर्टल पर हैं, परंतु 5वीं-8वीं पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। वह विद्यालय प्रोफाइल अपडेट के लिए पीएसपी पोर्टल की मेल पर मय दस्तावेज मेल कर प्रोफाइल अनलॉक कर अपडेट के बाद ही आवदेन कर सकेंगे। इस कार्य के लिए सीबीईओ सतत प्रबोधन करें, ताकि कोई भी विद्यार्थी वंचित न रहे।
सीबीएसई एवं बंद विद्यालयों को हटाने के लिए मॉड्यूल तथा लॉगिन पर प्रारंभ कर दिया है। ऑफिस लॉगिन से इसके लिए किसी अधिकारी अथवा कार्मिक को अधिकृत कर अनुमति प्रदान करें, जिससे उन्हें हटाया जा सके। विभाग के अनुसार इस अंतिम अवसर में संस्था प्रधान आवेदन से वंचित छात्र-छात्राओं के आवेदन करवा लें, अन्यथा वो इसके लिए स्वयं जिमेदार होंगें।
कक्षा 5 के लिए परीक्षा केंद्र या मूल्यांकन केंद्र मैपिंग के लिए मॉड्यूल 25 तक सीबीईओ लॉगिन पर प्रारंभ किया है। अनमैप विद्यालय शत-प्रतिशत मैप सुनिश्चित करें। शाला दर्पण या पीएसपी पोर्टल के विद्यार्थी डाटा में वांछित संशोधन उपरांत डाइट लॉगिन से डाटा सिंक ऑप्शन के उपयोग से किया जाएगा।
अंतिम अवसर दिया है शिक्षा विभागीय परीक्षा के पंजीयक की ओर से सभी सीबीईओ को आदेश जारी किए हैं कि कक्षा 5 व 8 के लिए ऑनलाइन आवेदन से वंचित विद्यार्थियों के लिए विद्यालय लॉगिन 25 फरवरी तक पुन: विशेष अवसर देकर खोला जा रहा है।
डॉ. रामेश्वर जीनगर, सीबीईओ सुवाणा