scriptकरवर में 6.92 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास | Everyone will have to participate in the journey of development and self-reliance of Hadauti - Birla | Patrika News
बूंदी

करवर में 6.92 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

बूंदी. करवर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को करवर में पूर्व विधायक प्रभुलाल करसोल्या की मूर्ति का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने 6.92 करोड़ रुपए की लागत से 95 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

बूंदीFeb 26, 2025 / 11:32 am

Narendra Agarwal

करवर में 6.92 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

करवर. समारोह को सम्बोधित करते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व उपस्थित जनसमूह।

बूंदी. करवर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को करवर में पूर्व विधायक प्रभुलाल करसोल्या की मूर्ति का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने 6.92 करोड़ रुपए की लागत से 95 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। बिरला ने करसोलिया के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज और देश की सेवा में समर्पित कर दिया।
जीवन स्तर में आएगा बदलाव
उन्होंने कहा कि सभी सीनियर हायर सेकण्डरी स्कूलों, जहां विज्ञान विषय उपलब्ध हो, वहां 10 लाख रुपए की लागत से अटल ङ्क्षटकङ्क्षरग लैब स्थापित की जाएगी। आगामी दो वर्षों में विद्यालयों में कंप्यूटर लैब और इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे गांवों के बच्चों को भी आधुनिक तकनीक से जुडऩे का अवसर मिलेगा। मिडिल स्कूलों में भी कंप्यूटर शिक्षा को लागू करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में 60 लाख रुपए की लागत से महिला प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जहां महिलाएं सिलाई, कढ़ाई और अन्य स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
किसानों की बढ़ेगी उपज
बिरला ने कहा कि क्षेत्र के अङ्क्षसचित इलाकों को ङ्क्षसचाई सुविधा देने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। हर खेत तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे किसानों को अपनी उपज बढ़ाने में सहायता मिलेगी। साथ ही, क्षेत्र को ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्टसे जोडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जल समस्या का स्थायी समाधान हो।
विकास को मिलेगी नई दिशा
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के बुनियादी विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। पिछले वर्षों में जिन कार्यों की उपेक्षा हुई, उन्हें अब तेजी से पूरा किया जा रहा है। करवर क्षेत्र की 12 पंचायतों में 180 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ों का निर्माण कार्य जारी है। उन गांवों को भी सडक़ों से जोड़ा जाएगा, जो वर्षों से विकास से वंचित थे। क्षेत्र में बिजली तंत्र को सु²ढ़ किया जा रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से संचालित होगी और निकट भविष्य में किसानों को दिन में भी बिजली मिल सकेगी।
विकास की अलख जगाई
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि प्रभुलाल करसोल्या ने क्षेत्र का नेतृत्व किया और गांव-गांव में विकास की अलख जगाई। भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व छीतर लाल राणा, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत,भाजपा नेता हेमराज नागर, जिला परिषद सदस्य कन्हैया लाल मीणा व शक्तिसिंह आशावत, केशवराय पाटन प्रधान विरेंद्र सिंह हाड़ा, मंडल अध्यक्ष रेखराज मीणा, सहकारी समिति चेयरमैन भैरू लाल राठौर, आदि थे।अतिथियों का नैनवा प्रधान पदम नागर, उपसरपंच पंकज दाधीच, वार्डपंच नीरज नागर, हरिओम सोनी, फरीद, गजेंद्र, तुलसीराम नागर, प्रेम, ऋ षिराज आदि ने स्वागत किया।

Hindi News / Bundi / करवर में 6.92 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

ट्रेंडिंग वीडियो