scriptडाकघर में नहीं है शौचालय, भवन भी जर्जर | Patrika News
बूंदी

डाकघर में नहीं है शौचालय, भवन भी जर्जर

कस्बे में स्थित डाकघर कार्यालय भवन में शौचालय नहीं होने से वहां कार्यरत महिला कार्मिकों को परेशान होना पड़ रहा है।

बूंदीFeb 25, 2025 / 06:04 pm

पंकज जोशी

डाकघर में नहीं है शौचालय, भवन भी जर्जर

लबान में स्थित डाकघर।

लबान. कस्बे में स्थित डाकघर कार्यालय भवन में शौचालय नहीं होने से वहां कार्यरत महिला कार्मिकों को परेशान होना पड़ रहा है। यहां नियुक्त बीपीएम दिलासा रानी ने बताया कि यहां से माखिदा, ढगारिया व देईखेड़ा के पोस्टमैन भी डाक व अन्य पार्सल के लिए आते जाते है और डाकघर को स्थायी भवन नहीं है। पुराने पंचायत भवन में व्यवस्था कर एक कमरे में संचालित किया जा रहा है।
भवन तो काफी पुराना है साथ ही यहां पर शौचालय नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा रखा है और साथ स्थानीय पंचायत को भी कई बार लिखित में शौचालय निर्माण व भवन की मरम्मत के लिए मांग कर चुके है। सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा ने बताया कि डाकघर के भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव ले रखे साथ ही मरम्मत व शौचालय निर्माण जल्द करवाया जाएगा।
कार्य शुरू करने के दे चुके निर्देश
डाकघर में महिलाकार्मिकों की परेशानी को देखते हुए शौचालय के लिए स्वीकृति जारी की जा चुकी है। एक दो दिन में ठेकेदार को कार्य शुरू करने के निर्देश दिए जा चुके है।
रतन सिंह चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी, लबान
यहां पर दिन में सेंटरों के कर्मचारी आते जाते है। ऐसे में शौचालय नहीं होने से परेशानी आती है। पंचायत ने जल्द शौचालय निर्माण का आश्वासन दिया है।
दिलासा रानी, बीपीएम, डाकघर, लबान

Hindi News / Bundi / डाकघर में नहीं है शौचालय, भवन भी जर्जर

ट्रेंडिंग वीडियो