scriptचार बड़े पद की जिम्मेदारी एक अधिकारी पर, वह भी चार दिन बाद सेवानिवृत | Patrika News
बूंदी

चार बड़े पद की जिम्मेदारी एक अधिकारी पर, वह भी चार दिन बाद सेवानिवृत

जिले में शिक्षा महकमें के जिम्मेदार बड़े अधिकारियों के अधिकांश पद लम्बे समय से खाली है।

बूंदीFeb 25, 2025 / 07:52 pm

पंकज जोशी

चार बड़े पद की जिम्मेदारी एक अधिकारी पर, वह भी चार दिन बाद सेवानिवृत

अतिरिक्त परियोजना समन्वयक [एडीपीसी]

बूंदी. जिले में शिक्षा महकमें के जिम्मेदार बड़े अधिकारियों के अधिकांश पद लम्बे समय से खाली है। तीन बड़े पदों का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे जिला शिक्षा अधिकारी भी चार दिन बाद 28 फरवरी को सेवानिवृत हो जाएंगे। अधिकारी नहीं होने से जिले में शिक्षण व्यवस्था की निगरानी बेपटरी हो रही है। सिर्फ कामचलाऊ व्यवस्था चल रही है।
जानकारी के अनुसार बूंदी में जिला शिक्षा अधिकारी का पद अगस्त 2023 से खाली चल रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त परियोजना समन्वयक व डाइट प्राचार्य का भी नहीं है। तीनों पदों की अतिरिक्त जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार व्यास के पास है। व्यास भी आगामी 28 फरवरी को सेवानिृवत्त हो जाएंगे।
लोग परेशान
अधिकारी नहीं होने से प्रारंभिक शिक्षा, एडीपीसी से संबधित काम के लिए लोग परेशान हो रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी चारों कार्यालय में घूम-घृूम कर जरूरी काम निस्तारित करते है। ऐसे में वे कई बार अपने मूल कार्यालय में नहीं मिलते। डाइट पर शिक्षकों से लेकर प्राचार्य तक को समय-समय पर प्रशिक्षण देकर अपडेट करना है। वहां भी अधीनस्थ जैसे-तैसे काम चला रहे है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रधानाचार्य से डीईओ तक की डीपीसी हो चुकी है। नव पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारियों को यथावत कार्य ग्रहण कराया गया है। सरकार शीघ्र पदस्थापन करने वाली है, इससे सभी खाली पद भर जाएंगें।
ब्लॉक में भी पद खाली
जिले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के पद भी रिक्त है। पांच में से तीन पद रिक्त चल रहे है। सिर्फ नैनवां व तालेड़ा में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी है। हिंडोली, बूंदी और केशवरायपाटन में पद खाली होने से शिक्षण व्यवस्था चरमराई हुई है।
जिले में अधिकारियों के पद खाली होने से इनका अतिरिक्त कार्यभार जिला शिक्षा अधिकारी के पास है। वे भी चार दिन बाद सेवानिवृत हो जाएंगे। ऐसे में जिले के शिक्षकों के सामने अनेक समस्याएं पैदा होने वाली है। एक वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी इनकी नियुक्तियां नहीं हो पाई। इससे शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
अनिल सामरिया, जिला सभाध्यक्ष शिक्षक संघ बूंदी

Hindi News / Bundi / चार बड़े पद की जिम्मेदारी एक अधिकारी पर, वह भी चार दिन बाद सेवानिवृत

ट्रेंडिंग वीडियो