ग्रामीण राकेश मीणा व खरायता उप सरपंच गिरिराज शर्मा ने बताया कि मेगा हाइवे पर तिराहे से माखिदा की ओर जा रही सड़क से चम्बल पुलिया से होकर मध्यप्रदेश के श्योपुर इटावा व बारां जिले तक आवागमन करने वाले वाहनों के साथ अब दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस पर जाने वाले वाहन भी इस तिराहे से आ जा रहे है, जिससे तिराहे पर सड़क पर चौड़ाई कम होने से कई बार जाम लग जाता है, जिससे वाहन चालकों के साथ तिराहे पर स्थित दूकानदार भी परेशान हो रहे है। लबान व खरायता सरपंच ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व स्थानीय विधायक सी एल प्रेमी को समस्या से अवगत करवा कर तिराहे पर सर्कल बनाने की मांग की है, ताकि यहां लगने वाले जाम से निजात मिल सके।
तिराहे पर गड्ढा परेशानी का कारण
लबान स्टेशन पर माखिदा तिराहे पर मेगा हाइवे सड़क पर बना गड्ढा परेशानी का कारण बना हुआ है। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमन्त पालीवाल ने बताया कि यहां गड्ढे में एक्सप्रेस वे पर आने वाले बड़े लोडिंग वाहन अक्सर फंस जाते है, जिससे जाम होने पर वाहनों की कतार लग जाती है। रिडकोर व प्रशासन को बताने पर गड्ढे की मरम्मत नहीं की जा रही है।
मेगा हाइवे पर हो रहे गड्ढे की मरम्मत के लिए रिडकोर को लिखा गया है। एक्सप्रेस वे के लबान में एग्जिट व एंट्री शुरू होने कारण यातायात का दबाव बड़ा है, जो एक्सप्रेस वे के दूसरे खण्ड लबान से सवाई माधोपुर तक यातायात शुरू होने पर घट जाएगा।
एस.के. सिंघल, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, लाखेरी