जिम्बाब्वे ने सोमवार को कल के स्कोर 183/7 से आगे खेलना शुरू किया। टेस्ट मैच के 5वें और आखिरी दिन सुबह के सत्र में न्याशा मायावो (8) के रूप में जिम्बाब्वे का 8वां विकेट गिरा। उन्हें मैथ्यू हम्फ्रीज ने आउट किया। इसके बाद शतक की ओर बढ़ रहे वेस्ली मैधेवेरे को भी बोल्ड किया। वहीं, जिम्बाब्वे की ब्लेसिंग मुज़ारबानी और रिचर्ड नगारवा आखिरी जोड़ी स्कोर में महज 10 रन ही जोड़ सकी। तभी एंडी मैकब्राइन ने रिचर्ड नगरवा को 14 रन पर बोल्ड कर ना सिर्फ जिम्बाब्वे की दूसरी पारी का अंत किया बल्कि मुकाबले को 63 रन से जीत लिया।
आयरलैंड के लिए मैथ्यू हम्फ्रीज ने दूसरी पारी में 28 ओवर में 57 रन देकर छह विकेट चटकाए, जिसमें 7 मैडन ओवर शामिल है। उनके अलावा बैरी मैकार्थी ने 2 जबकि मार्क अडायर और एंडी मैकब्राइन ने 1-1 विकेट चटकाए।
इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए एंडी मैकब्राइन और मार्क अडायर के शानदार अर्द्धशतकों से पहली पारी में 260 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबनी ने 7 विकेट, रिचर्ड नगरवा ने 2 जबकि ट्रेवर ग्वांडू ने 1 विकेट झटके। वहीं, निक वेल्च (90) और ब्लेसिंग मुजारबनी (47) के प्रयासों से जिम्बाब्वे ने 267 रन बनाए और 7 रन की महत्वपूर्ण बढ़त बनाई। आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने 4 विकेट, एंडी मैकब्राइन ने 3 विकेट, मार्क अडायर ने 2 विकेट जबकि मैथ्यू हम्फ्रीज ने 1 विकेट चटकाए थे।
आयरलैंड ने दूसरी पारी में कप्तान एंडी बालबिर्नी (66 रन) और लोकर्न टकर (58 रन) के अर्द्धशतकों से 298 रन बनाए। इसके साथ ही जिम्बाब्वे को जीत के लिए 292 रन का लक्ष्य दिया। वहीं वेस्ली मैधेवेरे के अर्द्धशतक (84) और ब्रायन बेनेट के प्रयासों के बावजूद जिम्बाब्वे 228 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह आयरलैंड ने जिम्बाब्वे से 63 रन से मुकाबला जीत लिया।