scriptयुवक को उल्टा लटकाकर की पिटाई, मदद करने वाले पर की पत्थर बाजी, घायल | पथराव कर दिया | Patrika News
झालावाड़

युवक को उल्टा लटकाकर की पिटाई, मदद करने वाले पर की पत्थर बाजी, घायल

पथराव कर दिया

झालावाड़Feb 20, 2025 / 08:43 pm

harisingh gurjar

झालावाड़ जिले के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के हिरियाखेड़ी गांव में एक पिता ने अपनी बेटी के साथ भागे युवक को पकड़कर घर में बंधक बना लिया। आरोपी अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पिछले 8 दिनों से युवक को रोजाना उल्टा लटकाकर पीट रहा था। लेकिन इस बीच ही मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिंग्वासा गांव निवासी सिंग्शुभाष अपने भाई-भाभी से मिलने हिरियाखेडी आया। उसने देखा कि पड़ोसी सिलवार सिंह के घर में एक युवक को बंधक बनाकर रखा गया है। जिसकी रोजाना बेरहमी से पिटाई की जा रही है। सिंग्शुभाष ने सिलवार सिंह को मारपीट से रोका और युवक का फैसला उसके समाज की पंचायत में करवाने की सलाह दी।
जब सिलवार सिंह नहीं मानाए तो सिग्ंशुभाष ने पिटाई का वीडियो बनाकर खैराबाद पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस ने मंगलवार शाम मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ा लिया। लेकिन पुलिस के जाने के बाद नाराज सिलवार सिंह और उनके रिश्तेदारों ने सिंग्शुभाष पर पथराव कर दिया। उसे एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक ने मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Hindi News / Jhalawar / युवक को उल्टा लटकाकर की पिटाई, मदद करने वाले पर की पत्थर बाजी, घायल

ट्रेंडिंग वीडियो