scriptUnique Vidaai: चर्चा का विषय बनी ये शादी, दुल्हन को ससुराल ले जाने के लिए बुलाई ऐसी ‘डोली’ की देखने वालों की लग गई भीड़ | Unique Doli Gift Of Groom For Bride: Jhalawar's Daughter Royal Wedding Vidaai By Helicopter | Patrika News
झालावाड़

Unique Vidaai: चर्चा का विषय बनी ये शादी, दुल्हन को ससुराल ले जाने के लिए बुलाई ऐसी ‘डोली’ की देखने वालों की लग गई भीड़

Jhalawar Wedding Viral: डोली में ले जाने की जगह दूल्हा-दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदाई दी। क्षेत्र में बेटी की हेलीकॉप्टर से विदाई चर्चा का विषय रही।

झालावाड़Feb 22, 2025 / 11:22 am

Akshita Deora

Viral Wedding: झालावाड़ की शादी में हुई विदाई चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि विदाई के बाद दूल्हे के पिता ने ऐसी डोली मंगवाई की देखने वालों की भीड़ उमड़ गई।

दरअसल झालावाड़ के झालरापाटन निवासी एक पिता ने अपनी बेटी की शाही अंदाज में शादी करवाई। जिसके बाद डोली में ले जाने की जगह दूल्हा-दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदाई दी। क्षेत्र में बेटी की हेलीकॉप्टर से विदाई चर्चा का विषय रही। नगर के अरिहंत नगर निवासी सीताराम चौधरी ने अपनी बेटी चांदनी का विवाह जयपुर वैशाली नगर चित्रकूट निवासी राम के साथ गुरुवार को करवाया।

संबंधित खबरें

विवाह के बाद वर के पिता किशनाराम चौधरी ने दुल्हन को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाया। दूल्हा-दुल्हन के सात फेरों व विवाह रस्म के बाद वधू पक्ष की ओर से बारातियों को विदाई दी।
इस दौरान पिता सीताराम चौधरी ने अपनी बेटी चांदनी एवं दामाद राम को शुक्रवार दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर में बिठाकर विदा किया। कोलाना हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। इस मौके पर दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष के रिश्तेदार मौजूद रहे।

Hindi News / Jhalawar / Unique Vidaai: चर्चा का विषय बनी ये शादी, दुल्हन को ससुराल ले जाने के लिए बुलाई ऐसी ‘डोली’ की देखने वालों की लग गई भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो