scriptWeather of UP: यूपी का मौसम फिर बिगड़ेगा? नया सिस्टम हो रहा एक्टिव, बादल-बिजली-बारिश की चेतावनी | weather of UP will worsen again cloud lightning rain warning | Patrika News
मुरादाबाद

Weather of UP: यूपी का मौसम फिर बिगड़ेगा? नया सिस्टम हो रहा एक्टिव, बादल-बिजली-बारिश की चेतावनी

Weather of UP News: यूपी के कई जिलों में सोमवार से बादलों की आवाजाही शुरू होगी। मौसम विभाग का कहना है कि 27-28 फरवरी के करीब बारिश के आसार हैं।

मुरादाबादFeb 23, 2025 / 07:29 pm

Mohd Danish

weather of UP will worsen again cloud lightning rain warning

Weather of UP: यूपी का मौसम फिर बिगड़ेगा?..

Weather of UP Rain Warning: मौसम विभाग के अनुसार 23 फरवरी से 26 फरवरी तक मौसम शुष्‍क रहने की संभावना है। 27 और 28 फरवरी को कहीं-कहीं बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं कुहासा या छिछला कोहरा रहने की संभावना है।

गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

24 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश को प्रभावित करेगा। जिसके 27 फरवरी को पश्चिमी यूपी के मौसम में बदलाव होगा और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय छिछला कोहरा छाने के आसार है। 28 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी दोनों यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

उत्तर प्रदेश में मौसमी करवट से लोग हैरान हैं। कभी तेज हवाएं चलती हैं तो कभी तेज धूप में अप्रैल जैसा अहसास। मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मौसम विभाग ने यूपी में मौसम को लेकर एक बार फिर अंदेशा जताया है। महाशिवरात्रि के महापर्व के बाद फिर प्रदेश में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने इसकी भविष्यवाणी कर दी है।
यह भी पढ़ें

सामूहिक विवाह में तीन बच्चों का पिता बना दूल्हा, पकड़ में आया बड़ा फर्जीवाड़ा, अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू

फरवरी में तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ा

यूपी में इस बार फरवरी महीने में ही तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ गया है। आमतौर पर फरवरी में हल्की ठंड बनी रहती है, लेकिन इस बार गर्मी ने लोगों को चौंका दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इसका मुख्य कारण वैश्विक जलवायु परिवर्तन और पश्चिमी विक्षोभ की कमी है। जिससे ठंड जल्द खत्म हो गई और तापमान तेजी से बढ़ने लगा।

Hindi News / Moradabad / Weather of UP: यूपी का मौसम फिर बिगड़ेगा? नया सिस्टम हो रहा एक्टिव, बादल-बिजली-बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो