script“राजसमंद में अब मोबाइल एप से होगी गंदगी की शिकायत, सफाई की होगी सख्त मॉनिटरिंग!” | "Now in Rajsamand, complaints of dirt will be made through mobile app, cleanliness will be strictly monitored!" | Patrika News
राजसमंद

“राजसमंद में अब मोबाइल एप से होगी गंदगी की शिकायत, सफाई की होगी सख्त मॉनिटरिंग!”

पंचायतीराज विभाग द्वारा राजसमंद जिले में एक नई पहल शुरू की जा रही है, जिसके तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई की समस्याओं को सीधे मोबाइल एप के माध्यम से सुलझाया जा सकेगा।

राजसमंदFeb 18, 2025 / 12:47 pm

Madhusudan Sharma

Meetingh
राजसमंद. पंचायतीराज विभाग द्वारा राजसमंद जिले में एक नई पहल शुरू की जा रही है, जिसके तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई की समस्याओं को सीधे मोबाइल एप के माध्यम से सुलझाया जा सकेगा। इस पहल को ‘एसबीएमजी’ऐप के रूप में लॉन्च किया जाएगा, जो जिले में पायलट प्रोग्राम के रूप में लागू किया जाएगा। इस ऐप के माध्यम से सफाई की गतिविधियों की नियमित निगरानी होगी और किसी भी शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृज मोहन बैरवा ने बताया कि यह ऐप सफाई संबंधित शिकायतों के निवारण में अहम साबित होगा। इसके जरिए पंचायतों में सफाई गतिविधियों की प्रगति को ट्रैक किया जा सकेगा, और इससे पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा। ऐप का उद्देश्य स्वच्छता अभियान को तकनीकी दृष्टिकोण से और अधिक प्रभावी बनाना है, ताकि हर गांव में सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके।

सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन

राजसमंद में इस नए ऐप के उपयोग को लेकर एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत समिति के प्रभारी, स्वच्छ भारत मिशन के खंड समन्वयक, ग्राम विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में ऐप के उपयोग और संचालन की पूरी जानकारी दी गई, ताकि सभी अधिकारी इसकी प्रभावी शुरुआत कर सकें।

एसबीएमजीएप के प्रमुख फीचर्स

  • डोर-टू-डोर कलेक्शन
  • रोड और नाली की सफाई
  • सामुदायिक शौचालय की सफाई
  • कचरा संग्रहण केंद्र की मॉनिटरिंग
  • सफाई कर्मियों की पेमेंट मॉनिटरिंग

विद्यालयों की सफाई की जानकारी

ग्रामीणों को सफाई संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए पहले प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद, वे अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं, और एप के माध्यम से उसकी तुरंत मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी। यह पहल न केवल सफाई की गुणवत्ता को बढ़ाएगी, बल्कि इससे प्रशासनिक पारदर्शिता भी बढ़ेगी, और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई से संबंधित समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जा सकेगा।

Hindi News / Rajsamand / “राजसमंद में अब मोबाइल एप से होगी गंदगी की शिकायत, सफाई की होगी सख्त मॉनिटरिंग!”

ट्रेंडिंग वीडियो