scriptBhilwara news : सीवरेज लाइन में भरी जा रही मिट्टी, हर जगह गहरे गड्ढे, ट्रैक्टर ट्रॉली धंसी | Bhilwara news: Soil being filled in the sewerage line, deep pits everywhere, tractor trolley sunk | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : सीवरेज लाइन में भरी जा रही मिट्टी, हर जगह गहरे गड्ढे, ट्रैक्टर ट्रॉली धंसी

– सीवरेज लाइन में घटिया निर्माण का आरोप, निगम अफसर लापरवाह

भीलवाड़ाFeb 19, 2025 / 10:41 am

Suresh Jain

Soil being filled in the sewerage line, deep pits everywhere, tractor trolley sunk

Soil being filled in the sewerage line, deep pits everywhere, tractor trolley sunk

Bhilwara news : भीलवाड़ा की मारूति कॉलोनी में सीवरेज लाइन में डाली जा रही मिट्टी के कारण लोगों को परेशानी हो रही। इस मार्ग से निकलने वाले वाहन मिट्टी के अंदर धंस रहे है। मंगलवार को भी अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर चलती हुई धंस गई। बीच राह पर ट्रॉली धंसने से वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी हुई। बाद में ट्रैक्टर-ट्राॅली को बाहर निकाला गया। उसके बाद यातायात सुचारु हुआ।
दरअसल, शहर के मारूति कॉलोनी में सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है। सड़क की खुदाई के बाद गिट्टी व बजरी डालने के बजाए उसमें मिट्टी भरी जा रही है। इससे आए दिन सीवरेज लाइन धंसने से सड़क पर गड्ढे हो गए। लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह मार्ग अंडरपास से सीधा शारदा चौराहा जाता है, लेकिन गनीमत ये रही कि सड़क पर किसी राहगीर या वाहन के मौजूद नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। सीवरेज लाइन में घटिया निर्माण से क्षेत्र में रहने वाले लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि नगर निगम अफसरों की अनदेखी और लापरवाही से यह हो रहा। अधिकारी सीवरेज लाइन पर ध्यान नहीं दे रहे। कोई निर्माण होता है, तो ठेकेदार सड़कों को खोद कर चले जाते है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही। गौरतलब है कि जिस जगह दुर्घटना हुई है उस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन निकलते है। अमृत-2 के तहत शहर में सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से काम सही नहीं हो रहा।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सीवरेज लाइन में भरी जा रही मिट्टी, हर जगह गहरे गड्ढे, ट्रैक्टर ट्रॉली धंसी

ट्रेंडिंग वीडियो