दरअसल, शहर के मारूति कॉलोनी में सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है। सड़क की खुदाई के बाद गिट्टी व बजरी डालने के बजाए उसमें मिट्टी भरी जा रही है। इससे आए दिन सीवरेज लाइन धंसने से सड़क पर गड्ढे हो गए। लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह मार्ग अंडरपास से सीधा शारदा चौराहा जाता है, लेकिन गनीमत ये रही कि सड़क पर किसी राहगीर या वाहन के मौजूद नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। सीवरेज लाइन में घटिया निर्माण से क्षेत्र में रहने वाले लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि नगर निगम अफसरों की अनदेखी और लापरवाही से यह हो रहा। अधिकारी सीवरेज लाइन पर ध्यान नहीं दे रहे। कोई निर्माण होता है, तो ठेकेदार सड़कों को खोद कर चले जाते है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही। गौरतलब है कि जिस जगह दुर्घटना हुई है उस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन निकलते है। अमृत-2 के तहत शहर में सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से काम सही नहीं हो रहा।