scriptजल-विद्युत आपूर्ति संबंधी व्यवस्थाओं के लडखड़़ाने से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन | Patrika News
जैसलमेर

जल-विद्युत आपूर्ति संबंधी व्यवस्थाओं के लडखड़़ाने से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

जैसलमेर शहर की गफूर भट्टा कच्ची बस्ती के रहवासी महिलाओं-पुरुषों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया।

जैसलमेरFeb 25, 2025 / 08:37 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर शहर की गफूर भट्टा कच्ची बस्ती के रहवासी महिलाओं-पुरुषों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। उन्होंने भूखंड के पट्टे नहीं मिलने और पानी-बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के लम्बे समय से पटरी से उतरे होने का आरोप लगाते हुए रोष जताया और उन्होंने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वार्ड नं. 10 के निवर्तमान पार्षद गिरधरसिंह सोढ़ा ने बताया कि कच्ची बस्ती में अब तक 1500 से अधिक लोगों को उनके भूखंड के पट्टे दिए गए हैं, लेकिन मूल योजना में विगत कई वर्षों से मकान बना कर रह रहे करीब 200 से ज्यादा परिवार इससे वंचित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में नगरपरिषद के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाए जाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। कई महिलाओं ने भी कहा कि उनके पास सर्वे नम्बर से लेकर पक्का कब्जा होने के बावजूद नगरपरिषद की ओर से पट्टा जारी नहीं किया जा रहा है। वे परिषद के अधिकारियों व कार्मिकों के चक्कर पर चक्कर काटने को मजबूर है।

जरूरी सुविधाओं का अभाव

बस्ती निवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। बिजली व्यवस्था भी आए दिन गड़बड़ा जाती है, ऐसे में उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। जिम्मेदार सुनने तक को तैयार नहीं हैं। प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि गफूर भट्टा क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था के भी बुरे हाल हैं। सफाई करने वाले पहुंच नहीं रहे हैं। बस्ती में सडक़ और सीवरेज समस्या का समाधान करवाने की भी उन्होंने मांग की।

Hindi News / Jaisalmer / जल-विद्युत आपूर्ति संबंधी व्यवस्थाओं के लडखड़़ाने से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो