scriptWeather Update: आकाश में छाए रहे बादल, धूप से मिली निजात | Weather: Clouds remained in the sky, relief from the sun | Patrika News
जैसलमेर

Weather Update: आकाश में छाए रहे बादल, धूप से मिली निजात

स्वर्णनगरी में मौसम के रंग बदलने का दौर बदस्तूर जारी बीते दिनों के दौरान सूरज की तेज किरणों से रुबरु होने के बाद मंगलवार को स्वर्णनगरी में दिन भर आकाश में बादल छाए रहने से वातावरण में तब्दीली दर्ज की गई

जैसलमेरFeb 25, 2025 / 08:33 pm

Deepak Vyas

jsm
स्वर्णनगरी में मौसम के रंग बदलने का दौर बदस्तूर जारी बीते दिनों के दौरान सूरज की तेज किरणों से रुबरु होने के बाद मंगलवार को स्वर्णनगरी में दिन भर आकाश में बादल छाए रहने से वातावरण में तब्दीली दर्ज की गई। तेज धूप के कारण होने वाली परेशानी से लोगों को निजात मिली। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 32.0 और न्यूनतम 17.8 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया, जबकि एक दिन पहले सोमवार को यह क्रमश: 34.1 और 16.6 डिग्री रहा था। इस तरह से दिन के पारे में 2.1 डिग्री की गिरावट आ गई। शाम को भी हवा के थमे रहने से गुलाबी ठंडक जैसी स्थिति नहीं बनी। हालांकि अब भी रात के समय सोते समय लोगों को कम्बल ओढऩे की जरूरत रहती है।

Hindi News / Jaisalmer / Weather Update: आकाश में छाए रहे बादल, धूप से मिली निजात

ट्रेंडिंग वीडियो