परीक्षा केंद्रों पर हाई-सिक्योरिटी जोन जैसी व्यवस्था
– प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 2 पुरुष, 2 महिला पुलिसकर्मी और 2 होमगार्ड तैनात रहेंगे। – सीसीटीवी कैमरों और वीडियोग्राफी के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। -परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक व फेस रेकग्निशन सत्यापन अनिवार्य किया गया है।
सख्त नियम: देरी की कोई गुंजाइश नहीं
– परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति लानी होगी। – परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा, उसके बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। -परीक्षा के दौरान मोबाइल, स्मार्ट वॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
… तो भरने होंगे 10 करोड़ रुपए परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-2022 के तहत नकल करने या करवाने वालों को आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और चल-अचल संपत्ति कुर्क करने जैसी कठोर सजा का प्रावधान है।
परीक्षा का शेड्यूल
27 फरवरी : सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे (लेवल-1) दोपहर 3:00 से शाम 5:30 बजे -लेवल-2) 28 फरवरी
सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे- लेवल-2 सुविधाएं: परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, चिकित्सा और विद्युत आपूर्ति – परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, फर्नीचर और विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है। -किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा सुविधा और परीक्षा नियंत्रण कक्ष भी तैयार रहेगा।
मॉनिटरिंग टीम रहेगी अलर्ट, उड़न दस्तों की कड़ी नजर
परीक्षा को निष्पक्ष बनाने के लिए एरिया अधिकारी, जोनल अधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड, पेपर कोऑर्डिनेटर, फील्ड सुपरवाइजर और पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वायड विशेष निगरानी रखेगा और किसी भी गड़बड़ी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेगा।
निगरानी के लिए त्रि- स्तरीय सिस्टम
रीट-2024 को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जैसलमेर प्रशासन ने सुरक्षा, तकनीक और प्रशासनिक निगरानी का त्रिस्तरीय सिस्टम लागू किया है।