scriptबजरी का अवैध खनन परवान पर, जिम्मेदार मौन | Patrika News
समाचार

बजरी का अवैध खनन परवान पर, जिम्मेदार मौन

प्रदेश में बजरी की 24 खानों को छोड़ लगभग सभी खानें बंद पड़ी हैं। इसके बावजूद बजरी की कमी को लेकर हाय-तौबा नहीं मचे तो सहज की अंदाज लगाया जा सकता है कि बजरी का बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। हकीकत भी यही है। टोंक और सवाई माधोपुर जिलों में बनास नदी में बजरी खनन को रोकने के लिए जिम्मेदारों की सरपरस्ती में ही जमकर अवैध खनन हो रहा है। दिखावे के तौर पर खान विभाग इक्का-दुक्का ऐसे मामलों में कार्रवाई कर खानापूर्ति में लगा है।

जयपुरFeb 24, 2025 / 06:41 pm

GAURAV JAIN

– बनास में टोंक में एक को छोड़ लगभग सभी खानें बंद, पर बजरी की कमी नहीं

– टोंक और सवाई माधोपुर जिलों से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से हो रहा खनन

– विधानसभा में भी उठा अवैध बजरी खनन का मामला, पर कार्रवाई नहीं
जयपुर. प्रदेश में बजरी की 24 खानों को छोड़ लगभग सभी खानें बंद पड़ी हैं। इसके बावजूद बजरी की कमी को लेकर हाय-तौबा नहीं मचे तो सहज की अंदाज लगाया जा सकता है कि बजरी का बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। हकीकत भी यही है। टोंक और सवाई माधोपुर जिलों में बनास नदी में बजरी खनन को रोकने के लिए जिम्मेदारों की सरपरस्ती में ही जमकर अवैध खनन हो रहा है। दिखावे के तौर पर खान विभाग इक्का-दुक्का ऐसे मामलों में कार्रवाई कर खानापूर्ति में लगा है।
बड़ा सवाल यह है कि जब ज्यादातर खानें बंद हैं, तो आखिर बजरी कहां से आ रही है? बजरी के अवैध खनन का मुद्दा हाल ही विधानसभा में भी उठा था। प्रदेश में बजरी की मांग 60 से 70 फीसदी तक बनास नदी से ही पूरी होती है। बनास में टोंक-सवाई माधोपुर क्षेत्र में टोडारायसिंह के अलावा कहीं भी बड़ी खान चालू नहीं है। छोटी-बड़ी मिलाकर प्रदेशभर में अभी बजरी की 24 खानें ही चल रही हैं। टोंक के उनियारा में पिछले दिनों एक खान चालू हुई थी, लेकिन अब वो भी बंद है। इसके बावजूद राजधानी जयपुर ही नहीं बल्कि कहीं भी बजरी की किल्लत नहीं है। बड़ी संख्या में गाड़ियां रोजाना बजरी लेकर जयपुर आ रही हैं।
101 खानों की नीलामी पर चालू होने में अभी लगेगा समय

प्रदेश में करीब सवा साल में 101 बजरी खानों की नीलामी की गई है। खानें 6715 हेक्टेयर क्षेत्र में दी गई हैं। जो जयपुर रीजन में 2, अजमेर 16, जोधपुर 58, राजसमंद 10, भीलवाड़ा 13 और कोटा रीजन में 2 खान हैं। फिलहाल इन खानों को पर्यावरण अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने और अन्य कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने से बजरी खनन शुरू होने में समय लगेगा। विभाग करीब 52 बजरी खानों की और नीलामी करने की तैयारी कर रहा है।
ऐसे कर रहे अवैध खनन और सप्लाई

प्रदेश में अवैध खनन बड़े राजनेताओं और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की खुली सहमति से परवान पर है। टोंक-सवाई माधोपुर क्षेत्र में रात को टैक्ट्रर-ट्रोली में बजरी नदी से भरकर बाहर निकाली जाती है। बाद में यह ढाबों व अन्य जगह डालकर रात को ही ट्रकों में भरकर रवाना कर दी जाती है। बजरी भी वाहनों में ओवरलोड भरी जाती है। वाहन की जानकारी और लोकेशन छिपाने के लिए अवैध बजरी सप्लाई में लगे ट्रोले पर फास्टैग भी नहीं लगाए गए। यह ट्रोले टोल नाकों पर नकद टोल का भुगतान कर निकल रहे हैं।
अवैध खनन पर कार्रवाई

खान विभाग आंकड़ों की पूर्ति के लिए कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन इनमें ज्यादातर ट्रैक्टर-ट्रोली अन्य छोटी कार्रवाई के आंकड़े हैं। अवैध खनन पर शिकंजा कसने को लेकर बड़े पैमाने पर कार्रवाई नहीं हो रही।
अवैध खनन के दर्ज प्रकरण…

वर्ष 2023-24 – 4241

वर्ष 2024-25 – 3325

अवैध खनन में एफआईआर दर्ज…

वर्ष 2023-24 – 709

वर्ष 2024-25 – 411

Hindi News / News Bulletin / बजरी का अवैध खनन परवान पर, जिम्मेदार मौन

ट्रेंडिंग वीडियो