scriptराजकार्य में बाधा व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

राजकार्य में बाधा व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में झिनझिनयाली पुलिस ने राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरFeb 25, 2025 / 08:58 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में झिनझिनयाली पुलिस ने राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला?
घटना 27 जनवरी 2025 की है, जब गाले की बस्ती में निजी कंपनी के ट्रकों को गांव बईया में रोका गया। पुलिस नेवांछित आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस ने रामसिंह को दस्तयाब करने का प्रयास किया।
इस दौरान मोतीसिंह पुत्र किशनसिंह, शैतानसिंह पुत्र भीमसिंह, जुझारसिंह पुत्र भीमसिंह, तारेन्दसिंह पुत्र हठूसिंह, रणजीतसिंह पुत्र अभयसिंह, हठूसिंह पुत्र शेषमलसिंह, भगवानसिंह पुत्र शेषमलसिंह, मोहनसिंह पुत्र नारायणसिंह समेत अन्य लोगों ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालते हुए रामसिंह को भगाने में मदद की और पुलिस वाहन पर पत्थर मारकर तोडफ़ोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

संबंधित खबरें

पुलिस की कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन और वृताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में थानाधिकारी सज्जनसिंह ने मामले की जांच शुरू की।
प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी रामसिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Hindi News / Jaisalmer / राजकार्य में बाधा व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो