माता-पिताके नाम बच्चे लिखेंगे पाती- ्र
उक्त दिवस पर स्वीप गतिविधि के तहत माता-पिता को एक पाती(पत्र)लिखेंगे जिसमें भावी मतदाता(विद्यार्थी) अपने माता-पिता को उनके संवैधानिक वोट देने के अधिकारी का नैतिक उपयोग करने एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को उपलब्ध करवाई गई डिजिटल सुविधाओं जैसे वीएचए एप, सक्षम एप, केवाईसी एप, सी विजिल एप आदि के बारे में जागरूक करते हुए पत्र लिखेंगे। इसका पूरा डाटा शाला दर्जन पोर्टल पर अपलोड भी करना होगा।
बच्चों को भारतीय संस्कार से जोडऩे का प्रयास-
आरोग्य भारती के जिला संयोजक वरिष्ठ व्याख्याता सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि इस दिन को स्कूलों में आयोजित होने वाली प्रात: सभा के दौरान मनाया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों को माता-पिता के प्रति जिम्मेदारी, सम्मान और भावनाओं को समझाने के लिए महत्वपूर्ण बातें बताई जाएंगी। इसके अलावा,स्कूलों में पेरेंट्स मीटिंग का भी आयोजन किया जा सकता है। ताकि माता-पिता और बच्चे के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो सके।पहल के पीछे मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों से परिचित कराना है,ताकि वे पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से बच सके।
एप के बारे में लिखेंगे बच्चे पाती-
निदेशालय से जो पत्र आया था उसकी पालना के लिए जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के संस्थाप्रधानों को अवगत करवा दिया गया है। स्वीप अभियान के तहत जिले के सभी बच्चे 14 फरवरी को निर्वाचन विभाग के विभिन्न एप के बारे में परिजनों को बताएंगे। कार्यक्रम का डाटा शाला दर्पण पोर्टल पर स्वीप गतिविधि पाती मां और पिता के नाम से संपादित कर ऑनलाइन एंट्री करेंगे।
हेमराज पारेता, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, झालावाड़।